फिल्ममनोरंजन

टीआरपी क्वीन संजना पाण्डेय ने कायम किया नया रिकॉर्ड .! सबको पछाड़ते हुए फिर से बनी नम्बर 1

 

कहते हैं कि ऊपर वाला जब भी देता है तो छप्पर फाड़ कर देता है । आजकल टीआरपी के मामले में भी ऊपरवाला अभीनेत्री संजना पाण्डेय पर कुछ ज्यादा ही मेहरबान हैं । संजना पाण्डेय की एक से बढ़कर एक फिल्मों की हाई होती जा रही टीआरपी तो यही बात साबित कर रही है । हमेशा लाइम लाइट और ज्यादा तड़क भड़क से दूर रहकर बेहतरीन कन्टेन्ट चुनकर उसपर फिल्में करने वाली अभिनेत्री संजना पाण्डेय ने अपने दम पर इस इंडस्ट्री में मुकाम हासिल किया है और आज वे टीआरपी के आंकड़ों में सर्वश्रेष्ठ मुकाम पर विराजमान हैं । मूल रूप से गोपालगंज बिहार की रहने वाली अभिनेत्री संजना पाण्डेय ने काफी संघर्षों के बाद से इंडस्ट्री में अपना ये मुकाम बनाया है जहां वे आज गर्व और सम्मान के साथ खड़ी हुई हैं । संजना पाण्डेय की फ़िल्म बहु रानी सास महारानी इस सप्ताह की जारी टीआरपी सूची में नम्बर 1 पर काबिज रही है , वहीं दूसरे नम्बर पर रही है फ़िल्म वैष्णवी । इसके ठीक दो सप्ताह पहले आई फ़िल्म सेनुर ने भी सबका रिकॉर्ड तोड़ते हुए नया मील का पत्थर गाड़ दिया था जो कि अभी तक के रिकॉर्ड में एक बड़ा मुकाम है । उसके बाद आई फ़िल्म कॉरपोरेट बहु ने तो टेलीविजन इंडस्ट्री में तहलका ही मचा दिया था । संजना पाण्डेय अमूमन किसी बड़े स्टार के साथ काम नहीं कि हैं लेकिन उनकी फिल्मों की लगातार मिलती हाई वैल्यू और उच्च रेटिंग वाली टीआरपी ने इंडस्ट्री में यह चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है कि आख़िर इस एक अभिनेत्री की इतनी सारी फिल्में हाई रेटिंग कैसे पा रही हैं .! इसकी बावत बात करते हुए संजना पाण्डेय कहती हैं कि वे कन्टेन्ट और मेकिंग टीम पर फोकस करती हैं और उनकी फिल्मों में सदैव कन्टेन्ट ही स्टार होता है। उनकी फ़िल्में किसी बड़े स्टार की फिल्मों से कम टीआरपी नहीं देतीं । और वे ऐसी ही विषय का चुनाव करती हैं जिसमें अपनी मिट्टी की खुशबू हो, जिसमें हमारी अपनी संस्कृति को बेहतर तरीके से पर्दे पर परोसा गया हो, जिसमें हमारी समाज की अच्छाइयां और बुराइयां तालमेल के हिंसाब से दिखाई गई हों। हम सकारात्मक चीजों पर फोकस्ड होकर विषय को प्रधानता देते हैं, यही कारण है कि बार बार लगातार उनकी फिल्में टेलीविजन टीआरपी में सर्वश्रेष्ठ मुकाम हासिल करती हैं । संजना पाण्डेय अपनी इस सफलता का सारा श्रेय दर्शकों को देते हुए कहती हैं कि वे सफल होंगी ये जानती थीं लेकिन इतने वृहद पैमाने पर दर्शक उन्हें प्यार देंगे इसका अनुमान नहीं था । हमें अपनी संस्कृति पर , अपने दर्शकों की पसन्द पर काफी गर्व है । संजना पाण्डेय बताती हैं कि बतौर अभिनेत्री उनकी पहली फ़िल्म थी लाल चुनरिया वाली पे दिल आया रे , उस दौर में आई इस फ़िल्म ने भी कभी यह नहीं जताने दिया कि संजना पाण्डेय अभिनय की दुनिया मे नया नाम हैं और फ़िल्म बेहद सफल रही थी । संजना पाण्डेय की हाई टीआरपी वाली फिल्म बहु रानी सास महारानी 2023 की फ़र्स्ट टेलीकास्ट हुई किसी फिल्म की सबसे हाई टीआरपी वाली फिल्म रही थी। फ़िल्म बहु रानी सास महारानी को B4U भोजपुरी के बैनर तले निर्माता नीलाभ तिवारी ने बनाया था जिसके लेखक थे अरविंद तिवारी और निर्देशक थे राजकिशोर राजू प्रसाद ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button