घोंघा~कहलगांव~पीरपैंती में एनएच~ 80 पर हो रहे जाम को लेकर बिहार झारखंड के अधिकारियों ने मिर्जाचौकी थाने में की बैठक .. बिहार के अधिकारियों ने कीर्तनियां गांव भी जा कर लोहे के बैरियर लगा अवरुद्ध रास्ता का जांच किया ………..
घोंघा~कहलगांव~पीरपैंती में एनएच~ 80 पर हो रहे जाम को लेकर बिहार झारखंड के अधिकारियों ने मिर्जाचौकी थाने में की बैठक ..
बिहार के अधिकारियों ने कीर्तनियां गांव भी जा कर लोहे के बैरियर लगा अवरुद्ध रास्ता का जांच किया
………..
भागलपुर जिले के कहलगांव से घोंघा सड़क पर हो रही जाम की समस्याओं को लेकर कहलगांव अनुमंडल एवं झारखंड के साहिबगंज जिले के अधिकारियों ने झारखंड के साहिबगंज जिले के मिर्जाचौकी थाने में बैठक की । जिसमें पीरपैंती प्रखंड के थाना अध्यक्ष , प्रखंड विकास पदाधिकारी पीरपैंती , अनुमंडल पदाधिकारी कहलगांव मधुकांत , अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कहलगांव शिवानंद सिंह के साथ साथ सीमावर्ती झारखंड साहिबगंज के अधिकारी भी बैठक में शामिल हुवे। झारखंड के साहिबगंज जिले से मिर्जाचौकी थाना प्रभारी अशोक प्रसाद , डीएमओ विभूति प्रसाद, एसडीओ राहुल जी आनंद जी, डीटीओ संतोष गर्ग, मुस्फिल थाना प्रभारी अनुपम कुमार, मंडरो अंचल पदाधिकारी नरेश मुंडा, एसडीपीओ राजेंद्र दुबे, ने मिलकर लोगों को मुख्य सड़क मार्ग एनएच 80 पर हो रहे, परेशानियों के मद्देनजर भारी वाहनों के आवागमन के लिए नया नियम लागू किया , जिसमें लोगों को जाम जैसी परेशानियों से निजात दिलाया जा सके । साथ ही डीएसपी शिवानंद सिंह ने बताया कि प्रत्येक वर्ष गाड़ियों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। जिससे सड़क पर जाम होना एक आम बात हो कर रह गई है। इसके निजात हेतु नए समय सारणी को लागू करना आवश्यक है,जिससे लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े । वही कहलगांव अनुमंडल पदाधिकारी मधुकांत ने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों से लेकर आने जाने वाले स्कूली बच्चे साथ ऑफिस वर्क करने वाले लोगों को अपने दफ्तर पहुंचने में तथा स्कूली बच्चों को अपने स्कूल पहुंचने में काफी विलंब हो रहा है , साथ
बिहार में दारू बंदी को लेकर सरकार सख्त है । झारखंड प्रशासन उनकी मदद करें तो दारू जैसी समस्याओं में त्वरित करवाई प्रशासन कर पाएगी। इसके बाद बिहार के सभी पदाधिकारी यथा अनुमंडल पदाधिकारी कहलगांव मधुकांत , अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कहलगांव शिवानंद सिंह , तिरुपति प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन चक्रवर्ती और थानाध्यक्ष पीरपैंती राजकुमार प्रसाद कीर्तनियां चौक पहुंचे जहां लोहे का बैरियर गाड़ कर रास्ता को अवरुद्ध कर दिया गया है । इस संबंध में पूर्व में पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश , गृह सचिव बिहार सरकार और जिला पदाधिकारी को लिखित में शिकायत किया गया था की पूर्व थाना अध्यक्ष संजय सत्यार्थी द्वारा अवैध वसूली को लेकर कीर्तनियां में लोहे का बैरियर लगाकर रास्ता को अवरुद्ध कर दिया है । रास्ता बंद होने से स्कूल बस , एलपीजी गैस की गाड़ी , डीलर की राशन पानी , ट्रैक्टर के आने जाने में कठिनाई होती है । गृह सचिव के यहां से इसकी जांच कर उचित कार्यवाही करने के लिए जिला पदाधिकारी को पत्र भी भेजा गया था । इस संबंध में जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश महासचिव विभूति प्रसाद गोस्वामी ने भी जिला पदाधिकारी को पत्र लिखकर लोहे के बैरियर लगा कर रास्ता अवरुद्ध किए जाने के संबंध में विधिसम्मत कार्यवाही करने का आग्रह किया था । मिर्जाचौकी से लौटने के क्रम में अधिकारियों ने कीर्तनियां गांव जाकर उक्त लोहे के बैरियर स्थल का जांच किया ।