पीरपैंती (भागलपुर)
कहलगांव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ~ टू के नेतृत्व में पीरपैंती में लगातार सघन छापामारी से हड़कंप मची हुई है । रोजाना ओवरलोड ट्रैक्टरों को पकड़ा जा रहा है और विधिसम्मत कार्यवाही के लिए थानों के हवाले किया जा रहा है ।
पिछले 12~13 दिनों के अंदर कहलगांव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टू के नेतृत्व में 8 छोटे बड़े वाहनों को पकड़ कर संबंधित थानों को विधिसम्मत कार्यवाही के लिए हवाले किया गया है । 21अप्रैल 2024 दिन रविवार को पकड़िया ~ कीर्तनियां से दो छरी लदे ट्रैक्टर पकड़ा गया था ,
28 अप्रैल 2024 दिन रविवार को खनन विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त छापामारी में पुनः पीरपैंती के सेरमारी बाजार के निकट से दो छरी लदे ट्रक को पकड़ा गया था ,
कल तीन मई 2024 दिन शुक्रवार को भी दो छरी लदे ट्रैक्टर को कीर्तनियां से बिना वैध कागजात के पकड़ा गया था और पीरपैंती थाने को सुपुर्द किया गया था ।
आज 4 मई 2024 को इशीपुर थाना के शीतलपुर गांव के निकट से दो छरी लदे ट्रैक्टर को पकड़ कर इशीपुर थाने को हवाले किया गया है । सभी छापामारी में संबंधित थाने के पुलिस पदाधिकारी और पिरपैंती पुलिस निरीक्षक भी साथ साथ थे ।