होम
करंट लगने से पीरपैंती के बाखरपुर में एक की मृत्यु
पीरपैंती (भागलपुर)
भागलपुर जिले के पीरपैंती प्रखंड के बाखरपुर ओपी थाना क्षेत्र के अमापुर टोला के 21 वर्षीय सूरज कुमार मंडल की शनिवार की देर शाम बिजली की करंट लगने से मृत्यु हो गई । मृतक युमनी मंडल का पुत्र बताया जाता है । घटना की जानकारी मिलते ही बाखरपुर थानाध्यक्ष गौरव कुमार ने मृतक सूरज कुमार की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी में लगे हुवे हैं । घर के एक नौजवान और घर को अब संभालने वाले सदस्य के मृत्यु से घर वालों का रो रो कर बुरा हाल है ।