एमएलसी विजय कुमार सिंह ने झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की
चुन्नू सिंह,रांची। राष्ट्रीय आवास बोर्ड , बिहार- झारखंड हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष सह भागलपुर – बांका से एमएलसी विजय कुमार सिंह ने रविवार को झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की और उन्हें बुके और शाल देकर सम्मानित किया । बिहार – झारखंड हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष ने झारखंड के राज्यपाल से विभागीय कार्यों को लेकर मुलाकात की। मुलाकात के बाद रांची राज्यपाल भवन में ही बिहार-झारखंड हाउसिंग बोर्ड और भूमि विकास की विभागीय कार्यों को लेकर झारखंड के महामहिम राज्यपाल के साथ बैठक हुई और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई ।
बिहार – झारखंड हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में एक ज्ञापन भी राज्यपाल महोदय को दिया गया। इस दौरान बोर्ड के डायरेक्टर राजू सिंह, एमडी मित्रा साहब के अलावा अन्नू सिंह के साथ कई अन्य विभागीय अधिकारी राज्यपाल भवन में आयोजित बैठक में शामिल थें। बैठक बड़े हीं खुशनुमा माहौल में हुई । झारखंड के महामहिम राज्यपाल ने विजय कुमार सिंह को एमएलसी चुने जाने पर बधाई भी दी और भविष्य की शुभकामनाएं दी।