
♦चुन्नु सिंह
पीरपैंती : भागलपुर ,03 फरवरी 2025
2 फरवरी रविवार की शाम करीब छः बजे बिहार के भागलपुर जिले पीरपैंती में एक नाबालिग मूक बाघिर लड़की से उसी के पड़ोसी ने बलात्कार किया है । पीड़ित लड़की मानसिक रूप से विक्षिप्त भी बताई जाती है । आरोपी 27 वर्षीय दीपक कुमार सिंह उर्फ पिट्टू मंडल को घटनास्थल से रंगे हाथ पकड़ लिया गया और गांव के मुखिया ~ वार्ड सदस्य के हवाले कर दिया गया।
घटना की सूचना पीरपैंती थाना को मिली और तुरंत बिहार पुलिस की 112 नंबर की गाड़ी और पीरपैंती थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आरोपी लड़के को हिरासत में ले लिया । तुरंत घटना स्थल की जांच के लिए एस एफ एल की टीम को भागलपुर से बुलाया गया। ग्रामीणों ने बताया कि देर रात्रि एस एफ एल की टीम गांव पहुंच कर जांच पूरा कर रविवार को 12.30 बजे रात्रि को लौट गई थी । घटना उस समय घटी जब घर के लोग ठाड़ी व्रत देखने घर से बाहर गए हुए थे । मूक बाघिर लड़की घर पर अकेली थी ।
रविवार की शाम करीब छः बजे जब पीड़ित लड़की की छोटी बहन और मां घर वापस लौटी तो घर के बगल का फूस का बना टटिया टूटा पाया और घर का मुख्य दरवाजा घर के भीतर से बंद पाया ।
टूटे हुए टटिया से जब पीड़ित की मां और छोटी बहन ने घर में प्रवेश किया तो आरोपी को दुष्कर्म करते रंगे हाथों पकड़ लिया । उस समय दोनों के शरीर पर वस्त्र नहीं थे । आरोपी कई बार भागने का भी प्रयास किया और ग्रामीणों को धमकी भी दी परन्तु ग्रामीणों ने एकजुट होकर आरोपी को पकड़ कर पीरपैंती पुलिस के हवाले कर दिया ।
पीड़ित मूक बाघिर लड़की जहां बहुत ही गरीब घर की है वहीं आरोपी संपन्न और दो बच्चे का पिता बताया जाता है ।
इधर पीरपैंती थाना में कांड संख्या 41/2025 के तहत पाॅक्सो एक्ट के साथ अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पीड़ित लड़की को भागलपुर मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है।