एक देश एक कानून’ की बात मोदी सरकार का फर्जीवाड़ा, एम्स एक्ट में संशोधन कर अपना रही दोहरा मापदंड : जदयू
पटना। जदयू विधानपार्षद और मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार, प्रदेश प्रवक्ता डॉ. सुनील कुमार सिंह ने संयुक्त तौर पर मीडिया को संबोधित किया। इस दौरान दोनों पार्टी प्रवक्ताओं ने वीडियो की मदद से दरभंगा एम्स के निर्माण को लेकर केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार के खिलाफ राजनीति करने का गंभीर आरोप लगाया।
पार्टी प्रवक्ताओं ने प्रधानमंत्री, केंद्रीय सहकारिता मंत्री और दरभंगा के स्थानीय सांसद पर तंज कसते हुए कहा कि पहले देश के प्रधानमंत्र नरेंद्र मोदी ने 12 अगस्त 2023 को कहा कि दरभंगा में एम्स खुल गया। बाद में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने 12 अगस्त 2023 को ट्वीट कर एम्स निर्माण के लिए जमीन को सही नहीं बताया।
केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने 16 सितम्बर 2023 को दरभंगा एम्स निर्माण को लेकर राज्य सरकार पर दोष मढ़ दिया। अब दरभंगा के स्थानीय बीजेपी सांसद गोपाल जी ठाकुर 25 सितम्बर 2023 को राज्य सरकार की उसी जमीन पर एम्स निर्माण की शुरुआत की बात कहते हैं।
पार्टी के दोनों प्रवक्ताओं ने केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ ‘एक देश एक कानून’ की बात को लेकर गंभीर आरोप लगाए और केंद्र सरकार पर फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया। पार्टी प्रवक्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार एम्स एक्ट 1956 का खुल्लम-खुल्ला उल्लंघन कर रही है और राज्यों में स्थापित नए एम्स के मानक को बदलकर फर्जीवाड़ा कर रही है।
पार्टी के दोनों प्रवक्ताओं ने केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ ‘एक देश एक कानून’ की बात को लेकर गंभीर आरोप लगाए और केंद्र सरकार पर फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया। पार्टी प्रवक्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार एम्स एक्ट 1956 का खुल्लम-खुल्ला उल्लंघन कर रही है और राज्यों में स्थापित नए एम्स के मानक को बदलकर फर्जीवाड़ा कर रही है।