अहियापुर में गिरफ्तार करने गई पुलिस पर अपराधियों ने चलाई गोलियां, इंटों और पत्थरों से भी किया हमला, चार गिरफ्तार

- मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र की घटना, पुलिस की घेराबंदी तोड़कर तालाब में कूद कर भागने की कोशिश की।
बिहार में अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ गया है कि कभी वे शराब तस्करों को गिरफ्तार करने गये उत्पाद विभाग की टीम पर इंटे और पत्थरों से हमला करते हैं तो कभी कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार करने की टीम पर। मुजफ्फरपुर जिले के अहिया थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर में एक ठिकाने पर अपराधियों के छुपने की सूचना पुलिस को मिली थी। जब पुलिस ने उनकी घेराबंदी की तो उन लोगों ने उल्टे पुलिस पर ही हमला बोल दिया। इंटों परत्थर के साथ साथ गोलियां भी चलाने लगे। पुलिस वाले बाल बाल बचे। हालांकि इसके बावजूद पुलिस ने मोर्चा नहीं छोड़ा और आखिरकार चार अपराधियों दबोचने में कामयाब हो गये। पकड़े गये सभी अपराधी हिस्ट्री शीटर है। पुलिस पर गोली चलाते हुए इनमें दो अपराधियों को घेराबंदी को तोड़ने की कोशिश करते हुये नजदीक के ही एक तालाब में छलांग लगा दी थी। इसके बावजूद वे पुलिस ने बच नहीं सके। इन पर अहियापुर मे ही एक चर्चित हत्याकांड में संलिप्त होने का भी आरोप है। नगर डीएसपी राघव दयाल ने बताया कि गिरफ्तार किये गये सभी चारों अपराधी कख्यात अपराधी हैं। जगन्नाथपुर में इनके छुपे होने की सूचना मिलने पर हमलोगों ने घेराबंदी की तो ये गोली चलाने लगे। सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके पास से हथियार भी बरामद हुए हैं।