असीमित प्रकार से सोचता है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस: डी एम.अवनीश कुमार सिंह
मुंगेर में मनाया गया राष्ट्रीय प्रेस दिवस
लालमोहन महाराज, मुंगेर
मुंगेर स्थित समाहरणालय सभा कक्ष में राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया गया। इस अवसर पर डीम अवनीश कुमार सिंह,ए डी एम मनोज कुमार , डी पी आर ओ दिलीप कुमार देव सहित कई अन्य वरिष्ठ पत्रकारों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उपस्थित पदाधिकारियों व पत्रकारों को फूलों का गुलदस्ता भेंट किया गया । कार्यक्रम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का महत्व ,फायदे नुकसान व इससे मीडिया प्रबंधन को भी होने वाले फायदे और नुकसान पर पदाधिकारियों व पत्रकारों ने विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। इस अवसर पर मुंगेर डीएम अवनीश कुमार सिंह ने पत्रकारों को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने में पत्रकार अहम भूमिका निभाते हैं। प्रेस के माध्यम से महत्वपूर्ण सूचनाओं से अवगत होते हैं। उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस असीमित प्रकार से सोचता है। पूरे विषय वस्तु पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तुरंत ड्राफ्ट कर बता देता है। उन्होंने कहा कि पत्रकार अधिक से अधिक तकनीक का प्रयोग करें और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में सभी को जागरूक करें। उन्होंने प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बढ़ते प्रभाव से अवगत कराया। उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के सकारात्मक और नकारात्मक पहलूओं पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि जो चीज वास्तविक है वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के द्वारा हमारे सामने आ जाता है। वही इसका निगेटिव पहलू यह है कि यह फोटो वीडियो को तुरंत एडिट कर फेक बना देता है। वीडियो को गलत ढंग से दिखा कर अराजकता फैला देता है। वहीं उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के द्वारा बनाए गए रोबोट सेना के रूप में दुर्गम जगह पर यह दुश्मनों पर वार करने में कामयाब हैं ।उन्होंने यह भी कहा कि अगामी कुछ वर्षों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस काॅमन हो जाएगा। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार कृष्णा प्रसाद,लालमोहन महाराज, त्रिपुरारी मिश्रा, अबोध ठाकुर रंजीत ठाकुर,मिथुन कुमार सहित अन्य थे।