चुन्नु सिंह
राजमहल ,साहिबगंज
(झारखण्ड)
अंतर्प्राराष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस 2024 के अवसर पर गंगा मिशन के तहत राजमहल मॉडल कॉलेज, राजमहल में 15 फलदार पेड़ कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर रंजीत कुमार सिंह के नेतृत्व लगाए गए । कॉलेज परिसर में कर्मी , छात्र , प्लस टू हाई स्कूल मंगलहट के प्रधानाचार्य देवकांत कुमार ने वृक्षारोपण किया ।
ओज़ोन परत को संरक्षण करने के विषय पर चर्चा करते हुए डॉक्टर रंजीत कुमार सिंह ने कहा की हमे वायु प्रदूषण को कम करना होगा ।
प्राकृतिक जंगल प्राकोर्तिक खेती , प्लास्टिक का बहिष्कार करने के साथ जीवन में और जैविक विकल्पों का उपयोग करने पर विचार करना होगा।
उन्होंने कहा की वायुमंडल की गुणवत्ता सुधारने के लिए वृक्षारोपण करना होगा ।
ऊर्जा के बचत करने वाले उपकरणों का उपयोग करने
प्लास्टिक एवं अन्य कचरो का सही ढंग से पुनर नवीनीकरण एवं प्रबंध करने पर उन्होंने जोर डाला । मॉडल कॉलेज राजमहल के कॉलेज गर्मी सुमित कुमार साह, करमु महतो ,प्रकाश महतो व बबलू हेंब्रम आदि उपस्थित थे।