बिहारराजनीति

सांसद अजय मंडल ने पीरपैंती में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क का किया शिलान्यास

जगदीशपुर से राजगाँव भाया इंग्लिश सीमानपुर ~ सुंदराचक बनेगी सड़क

चुन्नु सिंह

पीरपैंती (भागलपुर)

सोमवार को जिले के पीरपैंती प्रखंड में प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना शीर्ष से जगदीशपुर से इंग्लिश सीमानपुर भाया सुंदराचक, राजगांव पथ का शिलान्यास भागलपुर के सांसद अजय मंडल ने किया।

इस पथ की कुल लंबाई 5.580 कि.मी है , जिसके निर्माण पर 380.55 लाख रुपए की लागत आएगी । सांसद अजय मंडल ने शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान उपस्थित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया और कहा की सड़क का काम हर हाल में गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए और समय पर पूरा किया जाना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान भारी संख्या में एनडीए के कार्यकर्ता उपस्थित थे । शिलान्यास के पूर्व सांसद अजय मंडल के जगदीशपुर मोड़ के निकट शिलान्यास स्थल पर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल माला पहनाकर स्वागत किया और समर्थन में नारे लगाए ।

इस दौरान सांसद ने कार्यकर्ताओं से क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी ली । सांसद अजय मंडल ने अपने निराले अंदाज में कार्यकर्ताओं से बातचीत और हंसी ठिठोली भी की ।

सांसद के इसी सहज उपलब्धता और सहज , सरल व्यवहार को लेकर हीं सांसद अपने क्षेत्र के लोगों में काफी लोकप्रिय रहे हैं ।

शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक अमन पासवान , बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष , मुखिया महासंघ सह कहलगांव अनुमंडल सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार सिंह उर्फ झुंपा सिंह , भाजपा जिला प्रवक्ता सह विधान सभा संयोजक ऋषिकेश सिंह , नगर अध्यक्ष कहलगांव संजीव कुमार , वरुण गोस्वामी अध्यक्ष सरपंच संघ, भाजपा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष और वरीय नेता शिव बालक तिवारी ,  पीरपैंती भाजपा उत्तरी मंडल अध्यक्ष शीतांशु मंडल , गांधी तिवारी , पांडे अशोक सम्राट , पंकज साह , सचिन पांडे , मयंक राम , अप्पू सिंहा , गोड्डा जिला से जिला पार्षद अरुण राम , आशीष कुमार , संतोष चौधरी , निशांत कुमार पांडे उर्फ मिट्ठू पांडे , शिवानंद कुंवर , डॉ. सुरेंद्र राज पांडे , चैलेंज सिंह , केशव जोशी , गांधी तिवारी , पशुपतिनाथ पांडे , संजय राय , सोनू आनंद , कुणाल आनंद , अनीनदर तिवारी के साथ अन्य दर्जनों एनडीए कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button