क्राइमबिहार

मुंगेर एसपी ने 72 घंटे में प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड का किया उद्भेदन

हत्याकांड के नामजद अभियुक्त मुकुल सिंह व बच्चन सिंह उर्फ राजीव रंजन सिंह गिरफ्तार

लालमोहन महाराज, मुंगेर

मुंगेर एसपी जे जे रेड्डी ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर प्रॉपर्टी डीलर अजीत यादव हत्याकांड का उद्भेदन किया। एसपी ने पत्रकारों को बताया कि विगत 1 जनवरी को धरहरा थाना अंतर्गत भलार इंद्ररूख रोड में मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना धरहरा थानाध्यक्ष पप्पन कुमार को प्राप्त हुई ।सूचना मिलते ही गंभीर रूप से घायल दोनों व्यक्ति को इलाज हेतु सदर अस्पताल मुंगेर ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान अजीत यादव उर्फ सौरभ सुमन की मृत्यु हो गई। जबकि दूसरा जख्मी व्यक्ति शैलेंद्र शर्मा इलाज रत है।

मृतक की पत्नी के फर्द बयान के आधार पर हत्याकांड में पांच नामजद एवं अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध कांड संख्या 1/ 24 दर्ज किया गया इस घटना का उद्भेदन एवं कांड के नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर मुंगेर राजेश कुमार के नेतृत्व में एस आई टी टीम का गठन किया गया ।एसआईटी टीम के सदस्यों एवं जिला आसूचना इकाई मुंगेर के द्वारा तकनीकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान कर घटना के नामजद अभियुक्त मुकुल सिंह एवं अप्राथमिक अभियुक्त बच्चन सिंह को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त मुकुल सिंह के द्वारा अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया गया कि लल्लू पोखर पेट्रोल पंप के पास टीवीएस शोरूम के नजदीक बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्री कृष्ण बाबू के पोते की जमीन है। उस जमीन को हम अपने साथी अजीत भगत एवं बहनोई बिक्कू सिंह के साथ मिलकर लेना चाह रहे थे, लेकिन वह जमीन हम लोगों को नहीं देकर जमीन मालिक अजीत यादव को दे रहा था। जब मालिक के द्वारा जमीन अजीत यादव को देने की बात तय हो गई तब हम अजीत यादव को ही उसमें पार्टनर बनाने के लिए बोले और उसे जमीन को एक कंपनी के हाथ बेचने का प्रलोभन अजीत यादव को दिए। उस जमीन को जे एस एल कंपनी को बेचना था ।

जमीन की बिक्री में करीब एक सवा करोड़ का लाभ होता ,जिसमें अजीत यादव को ज्यादा लाभ मिलता। तब जे एस एल कंपनी के कर्मचारी अजीत भगत के साथ मिलकर अपने अन्य नाम जद व्यक्तियों के सहयोग से इस घटना को अंजाम दिया हूं। घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल ,एक स्कॉर्पियो, तीन मोबाइल व दो खाली नशीली दवा का पत्ता बरामद किया गया ।

वही इस कांड में मोहनपुर निवासी नीलांबर सिंह के पुत्र मुकुल सिंह और स्वर्गीय शंभू सिंह के पुत्र बच्चन सिंह उर्फ राजीव रंजन सिंह को गिरफ्तार किया गया ।छापेमारी टीम में परि पु पुलिस उपाधीक्षक सुश्री कृति कमल, विकास कुमार, पुलिस निरीक्षक पप्पू कुमार शारदा, सर्वजीत कुमार थानाध्यक्ष जमालपुर, थाना अध्यक्ष लडैयाटाँङ जयप्रकाश सिंह, थानाध्यक्ष ईस्ट कॉलोनी विजय कुमार यादवेंदु, थाना सशस्त्र बल, जिला आसूचना इकाई मुंगेर की टीम शामिल थी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button