बिहार

पिछड़ों के मसीहा वीपी सिंह की जयंती को भूल गए पिछड़ों की राजनीति करने वाले

सिर्फ मंत्री तेज प्रताप यादव और एमएलसी विजय कुमार सिंह ने ही याद किया

चुन्नू सिंह, पटना। आज दिनांक 25 जून 2023 को पूर्व प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह की जयंती है । पर जयंती के दिन उनको याद करने वाले कहीं दिख नहीं रहे । खुद को समाजवादी कहने वाले किसी भी दल ने कहीं भी पूर्व प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह की जयंती मानने की जहमत उठाई हो ऐसा खबर लिखे जाने तक मीडिया या सोशल मीडिया में कही नही दिखी है । 1990 की मंडल कमीशन को लागू करने के बाद बिहार और यूपी की राजनीत में वीपी सिंह की पूंछ पकड़कर राजनीत में उभरे किसी भी दल के नए या पुराने नेता ने सोशल मीडिया पर भी पूर्व प्रधानमंत्री को याद नही किया है ।


कांग्रेस की तो बात हीं छोड़िए । आज कांग्रेस की जो पतन की कहानी निरंतर प्रगति पर है उसकी पटकथा विश्वनाथ प्रताप सिंह ने ही लिखी थी । इसलिए पूर्व प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह को कांग्रेस के द्वारा याद करने की बात सोचना भी बेमानी होगी । मंडल कमीशन लागू करने के बाद तो वीपी सिंह सवर्णों के आंख के कांटे बन गए परंतु जिस वर्ग के लिए वीपी सिंह ने अपनी राजनीतिक बलिदान दी उस वर्ग ने भी उन्हें भुला दिया । आज अपने जाति के किसी मध्यम कद के नेता की जयंती या पुण्य तिथि रहती तो कम से कम सोशल मीडिया में उनकी जोरदार मौजूदगी रहती ।
पार्टी की चर्चा करें तो बिहार में राष्ट्रीय जनता दल और जनता दल यूनाइटेड उधर उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की ओर से वीपी सिंह को शायद ही कहीं याद किया गया हो । हां वन एव पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर के जरूर पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह को उनके जयंती पर याद किया है।
प्रखर समाजवादी और सबकी विकास की सोंच को लेकर चलने वाले राष्ट्रीय आवास बोर्ड – बिहार झारखंड हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन सह भागलपुर – बांका से एमएलसी विजय कुमार सिंह ने जरूर पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह को याद किया और भूमि विकास बैंक के सभागार में उन्हें श्रद्धांजलि देकर याद किया। उनके साथ उनके सहयोगी श्री राजू सिंह श्री रजनीकांत सिंह श्री सुनील कुमार सिंह, श्री राजेश प्रसाद चौधरी व कई अन्य लोगों ने फूल माला चढ़ाकर पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह को याद किया और अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button