प्रखण्ड स्तरीय चुनाव को राज्य निर्वाचन आयोग ने तत्काल कर दिया प्रभाव मुक्त
पीरपैंती प्रखण्ड के सुंदरपुर स्थित हीरा गेस्ट हाउस में विगत दिनों हुए राजद संगठनात्मक चुनाव सम्पन्न किया गया था।उक्त चुनाव में उतरी क्षेत्र के अध्यक्ष और नगर अध्यक्ष का चुनाव कराया गया था। वही रविवार की शाम सहायक राष्ट्रीय जनता दल के निर्वाची पदाधिकारी ई. अशोक यादव, देव किशुन ठाकुर और सारिका पासवान को सर्वसम्मति से निर्वाचित घोषित कर दिया गया था। लेकिन हाय कमान द्वारा उक्त जारी घोषणा पत्र की निरस्त कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि संगठन के विस्तारित संगठनात्मक चुनाव बिहार के सभी जिला के प्रखंड स्तर पर चुनाव कराया जा रहा है। वही इस दिशा में पीरपैंती प्रखंड में हुए सभी निर्वाचित प्रतिनिधि को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर घोषणा पत्र जारी कर दिया है। जारी घोषणा पत्र में निर्देश दिया गया है कि उक्त चुनाव को पुनः आगामी सात सितंबर को संगठित सदस्यों के बीच चुनाव को सम्पन्न करे और उक्त चुनाव में सक्रिय सदस्य ही भाग लेने की बात कही गई है। साथ ही उस चुनाव की विडियो रिकॉर्डेड कर एक कॉपी हेड क्वार्टर भी भेजा जाने के निर्देश दिये गए हैं।