पीरपैंती प्रखंड राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर विवाद
पीरपैंती ( भागलपुर )
रिपोर्ट ~ अहद मदनी
संपादन ~ चुन्नू सिंह
बुधवार 31 अगस्त 2022 को पीरपैंती प्रखण्ड स्थित शेरमारी के प्रियदर्शनी विवाह भवन में राष्ट्रीय जनता दल , पीरपैंती के दक्षिणी और उत्तरी मंडल के राजद अध्यक्ष का चुनाव सुनिश्चित होना था। राजद जिला कमिटी के द्वारा चुनाव कराने हेतु पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए थे।पर्यवेक्षक संदीप बंका को बनाया गया था। पीरपैंती प्रखण्ड के उत्तरी भाग का चुनाव राजद कार्यकर्ता के विरोध पर रद्द कर दिया गया । कार्यकर्ताओं का आरोप था कि चुनाव की तिथि की पूर्व से उन्हें जानकारी नहीं दी गई थी । ज्ञात रहे कि पहले पीरपैंती प्रखंड के 29 पंचायतों का एक प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव होता था । इस बार राष्ट्रीय जनता दल भारतीय जनता पार्टी के पद चिन्हों पर चलते हुए पीरपैंती प्रखंड को दो भागों में दक्षिणी और उत्तरी मंडल में बांट कर चुनाव कराने का निर्णय लिया । उत्तरी भाग के राजद कार्यकर्ताओं ने जानकारी नही होने का आरोप लगाते हुए विरोध किया जिसके बाद उत्तरी भाग के चुनाव को रद्द कर दिया गया और चुनाव को की तिथि आगे बढा दिया गया है । राजद कार्यकर्ताओं के अनुसार पीरपैंती प्रखण्ड के दक्षिणी भाग का चुनाव शेरमारी के प्रियदर्शनी विवाह भवन में होना सुनिश्चित हुआ था। विवाह भवन में पचासों की संख्या में राजद के कार्यकर्ता मौजूद थे। राजद के पूर्व प्रखण्ड अध्यक्ष रमेश रमन और राजद के वरिष्ठ नेता सह भागलपुर जिला परिषद अध्यक्ष प्रणव कुमार उर्फ पप्पू यादव ने बताया की पूर्व के प्रखण्ड अध्यक्ष रंजीत साह और पर्यवेक्षक संदीप बंका के द्वारा चोरी छुपे पीरपैंती प्रखंड के दक्षिणी भाग का अध्यक्ष रंजीत साह को बना दिया गया है। पर्यवेक्षक संदीप बंका और कुछ समर्थक के द्वारा रंजीत साह को फूल माला पहना कर अध्यक्ष पद का प्रमाण पत्र दे दिया। दोनो नेताओ ने बताया की पिछली बैठक कार्यकर्ताओं को शेरमारी बाजार स्थित प्रियदर्शनी विवाह भवन में चुनाव होने की सूचना दी गई थीं। लेकिन बुधवार 31 अगस्त 2022 को भागलपुर से आए पर्यवेक्षक संदीप बांका के मिली भगत से एक कोचिंग संस्थान गुप चुप तरीके से राजद कार्यकर्ताओं की बिना जानकारी के पीरपैंती दक्षिणी मंडल अध्यक्ष का चुनाव कर रंजित साह को अध्यक्ष बना दिया गया । इधर राजद के कार्यकर्ता सेरमारी प्रियदर्शनी विवाह भवन में इंतजार करते रह गए। विवाह भवन में मौजूद सैकड़ों राजद के कार्यकर्ता फर्जी तरीके से पीरपैंती दक्षिणी मंडल की कराई गई चुनाव को रद्द कर दोबारा चुनाव कराने की मांग किया है । राजद कार्यकर्ताओं ने कहा की जब कोचिंग संस्थान में ही चोरी छुपे प्रमाण पत्र लेना था तो बैठक कर के हम सभी को क्यों बुलाया गया। कार्यकर्ताओं ने कहा की हम सभी इस चुनाव का विरोध करते है और सही ढंग से सभी लोगो के सामने चुनाव कराने की मांग करते है। मनमानी एवम् अवैध तरीके से पीरपैंती दक्षिणी भाग का चुनाव कराने का विरोध पीरपैंती राजद के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रमेश रमन, वरिष्ठ राजद नेता सह भागलपुर जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रणव यादव उर्फ पप्पु यादव, मुख्तार आलम , मो० फारुख , राजद के वरिष्ठ कार्यकर्त्ता गोपीचंद यादव, सलेमपुर पंचायत के पूर्व मुखिया अशोक यादव, सोनू यदुवंशी, युवा राजद प्रखण्ड उपाध्यक्ष राम यादव और सैकड़ों राजद के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी कर चुनाव को रद्द करने की मांग किया है । इधर इस संबंध में रंजित साह से उनकी पक्ष लेने के लिए कई बार प्रयास किया गया पर वो समय नही दे पाए । पर्यवेक्षक से भी पक्ष लेने के लिए रंजित साह के समर्थकों से पर्यवेक्षक का मोबाइल नंबर मांगा गया परंतु किसी ने संदीप बंका का नंबर उपलब्ध नहीं कराया ।
![](https://khullamkhullakhabar.comwp-content/uploads/2022/09/Screenshot_2022-09-01-13-08-43-96_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7-1024x562.jpg)