बिहार
मुंगेर में भाजपा नेता ने अवैध गंगा बालू उत्खनन करने वाले के विरुद्ध की कारवाई की मांग
लालमोहन महाराज ,मुंगेर
मुंगेर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अंबरीश चंद्र सिंह ने जिले के वरीय पदाधिकारियों सहित कोतवाली थानाध्यक्ष को आवेदन देकर अवैध रूप से गंगा के बालू का उत्खनन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। श्री सिंह ने दिए आवेदन में कहा है कि एक नंबर वार्ड स्थित विद्युत शवदाह गृह स्थित रिंग बांध के नीचे उनकी जमीन है। जिसमें सुबह 4:00 बजे से 7:00 बजे के बीच दबंग किस्म के अज्ञात लोगों के द्वारा बालू उत्खनन करके ट्रैक्टर पर लादकार बालू उठाव किया जा रहा है। भाजपा नेता ने मुंगेर डीएम अवनीश कुमार सिंह एसपी जे जे रेड्डी जिला खनन पदाधिकारी व कोतवाली थानाध्यक्ष से अवैध गंगा बालू के उत्खनन को रोकने के लिए उचित कार्रवाई की मांग की है।