पटना। जदयू मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में बिहार सरकार की परिवहन मंत्री मंत्री शीला मंडल ने प्रदेशभर से पहुंचे आमजनों की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित निष्पादन हेतु सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए परिवहन मंत्री मंत्री शीला मंडल ने कहा कि नए ट्रैफिक नियम लागू होने से सड़क दुर्घटना की दरों में पहले की अपेक्षा काफी कमी आई है और यह एक सकारात्मक संकेत है। बिहार सरकार सड़क दुर्घटनाओं पर पूरी तरह से लगाम कसने के लिए प्रतिबद्ध है और इसमें आम नागरिकों का भी भरपूर सहयोग हमें प्राप्त हो रहा है।
इस कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव श्री अरुण कुमार सिंह उपस्थित थे।