चेेहल्लुम व जन्माष्टमी को लेकर मुंगेर डीएम व एसपी ने की शांति समिति की बैठक
शांति समिति की बैठक में अधिकारियों को दिया गया आवश्यक निर्देश
लालमोहन महाराज, मुंगेर
मुंगेर संग्रहालय में डीएम नवीन कुमार व एसपी जे जे रेड्डी ने शांति समिति की हुई बैठक में अगामी 7 सितंबर को चेेहल्लुम व जन्माष्टमी पर्व को आपसी भाईचारे कायम रखते हुए सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का आह्वान किया। बैठक में शांति समिति के सदस्यों ने डीएम को मुंगेर जमालपुर सहित अन्य क्षेत्रों में व्याप्त विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया । जिले के मतदाता आइकॉन फिल्म अभिनेता राजन कुमार ने कहा कि टीनएजर्स पर शांति समिति के सदस्यों व अभिभावकों को ध्यान देने की जरूरत है ताकि वह अच्छे ढंग से पर्व को मनाने में सहयोग करे। इस अवसर पर प्रोफेसर राजीव नयन ने जमालपुर में सड़क किनारे बिजली के तार पर झूलते हुए बरगद पेडः, सफियाबाद से जमालपुर जाने वाली सड़क पर अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की। डी एम ने उपस्थित जमालपुर अंचल अधिकारी को अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध अब तक नोटिस नहीं करने पर जमकर क्लास ली । उन्होंने कहा कि नोटिस निर्गत कर शीघ्र आवश्यक कार्रवाई करें। एसपी जे जे रेड्डी ने भी अंचलाधिकारी को पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल उपलब्ध करने का आश्वासन दिया।वहीं मुंगेर डीएम ने डीएफओ गौरव ओझा से बात कर शीघ्र बढें पेड़ से बिजली विभाग को हो रही परेशानियों से अवगत कराया और इसके शीघ्र निदान के लिए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया। इस अवसर पर मेयर कुमकुम देवी, नगर आयुक्त निखिल धनराज निपनिकर ,एएसपी परिचय कुमार , एसडीएम संजय कुमार, एसडीपीओ राजेश कुमार, डिप्टी मेयर मो खालिद हुसैन, समाजसेवी राजीव कुमार, कोतवाली थाना अध्यक्ष डीके पांडे, जमालपुर थाना अध्यक्ष सर्वजीत कुमार सहित अन्य थे।