सहिबगंज। पर्यावरण प्रेमी सह चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता सैयद अरशद नसर के साथ बीते बुधवार को दिनदहाड़े रांची स्टेशन रोड पर टाटा जाने वाली बस में चार अज्ञात लोगों ने मारपीट करते हुए पांच हज़ार रूपया छिन लिया.जिसको लेकर गुरुवार को अरशद ने चुटिया थाना में साक्ष्य सहित आवेदन दिया.जिसके पश्चात थाना प्रभारी वेंकटेश प्रसाद ने आइपीसी की घारा-341,323,504,379,34 के तहत कांड संख्या-178/23 दर्ज की.जिसका अनुसंधानकर्ता एएसआई विश्वनाथ चौधरी को बनाया गया है.केस दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
Related Articles
Check Also
Close
-
राज कोचिंग सेंटर में प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम आयोजितOctober 3, 2024