अररिया में हुई पत्रकार की हत्या पर ए आई जे व पत्रकारों ने जताया शोक
स्पीडी ट्रायल चलाकर पत्रकार की हत्या करने वाले अपराधियों को कड़ी सजा दी जाए

लालमोहन महाराज, मुंगेर
अररिया में सरेआम अपराधियों के द्वारा पत्रकार विमल कुमार यादव की गोली मारकर की गई हत्या पर मुंगेर जिले के पत्रकारों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। भारतीय पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष मुंगेर जिले के धरहरा निवासी पत्रकार लालमोहन महाराज ने दिवंगत विमल कुमार यादव के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है । उन्होने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की है। प्रदेश अध्यक्ष लालमोहन महाराज ने कहा कि स्पीडी ट्रायल चलाकर पत्रकार की हत्या करने वाले को कड़ी सजा दी जाए । पत्रकार की हुई हत्या के बाद कई जगहों पर शोक सभा का आयोजन कर श्रद्धांंजलि दी गई। नेशनल जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन मुंगेर जिला कमेटी के जिलाध्यक्ष ललन राज ने कहा कि पत्रकार की हुई हत्या से पत्रकारिता जगत को अपूरणीय क्षति हुई है ।
पत्रकार की हुई हत्या मुंगेर जिले के भारतीय पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष योग चैतन्य, रंजीत ठाकुर, विनोद शर्मा, अमित कुमार सहित दर्जनों पत्रकारों ने दिवंगत पत्रकार को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।