प्राचार्य डॉ. रणजीत कुमार ने स्वतंत्रता दिवस को राष्ट्रीय उत्सव के रूप में मनाने को लेकर बैठक की

चुन्नू सिंह
राजमहल (साहिबगंज)। मॉडल कॉलेज राजमहल के प्राचार्य डॉ. रणजीत कुमार सिंह के अध्यक्षता में 15 अगस्त 2023 को राष्ट्रीय पर्व को “राष्ट्रीय उत्सव” के रूप में मनाने को लेकर एक बैठक की गई।
बैठक में स्थानीय गणमान्य, कॉलेज की छात्र छात्राएं एवं कॉलेज कर्मी सम्मिलित हुए। बैठक में झंडातोलन का समय प्रातः 9:15 का रखा गया । शिक्षा और विज्ञान के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त भू वैज्ञानिक , पूर्व निदेशक बी०एस०आई०पी० लखनऊ और हिमालय भू विज्ञान संस्थान में उच्च पद पर काम कर राजमहल क्षेत्र का नाम रौशन करने वाले अंशु प्रसाद सिन्हा के परिवार को 15 अगस्त को कॉलेज में बुला कर मरणोपरांत प्रो० अंशु प्रसाद सिन्हा को सम्मानित करने का निर्णय भी लिया गया ।
श्री सिन्हा के काफी शोधपत्र अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय जनरल में छपे हैं । प्रो अंशु कुमार सिन्हा इसी वर्ष 8 अगस्त 2023 को गुड़गांव में अंतिम सांस ली थी। अंशु प्रसाद सिन्हा का पैतृक घर
झारखंड के साहिबगंज जिले के राजमहल अनुमंडल का काजीगांव है । उनके कार्यों को देखते हुए और क्षेत्र का नाम रौशन होने के कारण मॉडल कॉलेज राजमहल स्वर्गीय अंशु प्रसाद सिन्हा को मरणोपरांत सम्मानित करने का निर्णय लिया है ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से पड़रिया मुखिया लेना टुडू , कल्पना कुमारी , मोहन कुमार , करमु महतो , प्रकाश महतो , बबलू हेंब्रम , सुमित कुमार साह , अर्जुन कुमार , प्रेम कुमार मंडल आदि उपस्थित थे।