डी पी यादव फाउंडेशन के सौजन्य से पूर्व शिक्षा मंत्री की पुण्यतिथि मनाई गई
लालमोहन महाराज, मुंगेर
मुंगेर के लोकप्रिय रहे राजनेता भारत सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री स्व. डी पी यादव की पुण्यतिथि डी पी यादव प्लस टू उच्च विद्यालय घटवारी धरहरा में डी पी यादव फाउंडेशन के सौजन्य से मनाई गई।
इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित गण्यमान्य व्यक्तियों ने भारत सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री स्व. डी पी यादव के तैैल चित्र पर फूल माला पहना कर भावभीनी श्रद्धांजली दी। श्रद्धांजली सभा की अध्यक्षता स्कूल के प्रभारी प्राचार्य रामानुज कुमार और मंच संचालन विद्यालय के शिक्षक संजय कुमार ने किया। स्कूल के छात्रों के बीच चित्रकला और निबन्ध प्रतियोगिता हुई। जिसमें निबन्ध प्रतियोगिता में विजयी होने वाले छात्र अनुराग कुमार , छात्रा आंचल कुमारी , अदिति कुमारी और चित्रकला प्रतियोगिता में सफल रही रचना भारती , बुलबुल , और आंचल कुमारी को डी पी यादव फाउंडेशन की अध्यक्ष अपरा यादव ने पुरस्कार देकर उन्हें प्रोत्साहित किया। साथ ही सभी अतिथियों एवं छात्र छात्राओं को उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संगीत शिक्षिका बबली कुमारी के निर्देशन में छात्राओं ने स्वागत गान से उपस्थित लोंगों का स्वागत किया।
इस अवसर पर पूर्व जिला परिषद सदस्य अरुणा राय , पूर्व मुखिया अजय राय , विपिन प्रसाद गुप्ता , आदि ने सभा को संबोधित करते हुए स्व. यादव के व्यक्तित्व और कृतत्व की चर्चा करते हुए कहा कि स्व. यादव व्यक्तित्व के धनी , प्रखर वक्ता , शिक्षाविद , लेखक , राजनीतिज्ञ और ईमानदार चरित्र के नेता थे। सभा के समापन पर धन्यवाद ज्ञापन स्व. यादव जी के पुत्र ब्रिजेन्दू कुमार ने किया।
इस अवसर डी पी यादव फाउंडेशन के अध्यक्ष श्रीमती अपरा यादव, सचिव जयश्री कुमार, स्व. यादव के पुत्र शुभेंदु कुमार और ब्रिजेन्दू कुमार , जगदम्बी प्रसाद यादव , रामबालक यादव , शंखपाणी सितांशु आदि उपस्थित थे। विद्यालय प्रांगण में फाउंडेशन की ओर से पौधा रोपण भी किया गया।