डीटीओ और खनन विभाग की घोघा से पीरपैंती तक छापामारी , 5 वाहनों पर जुर्माना
पीरपैंती ( भागलपुर)
जिला परिवहन विभाग और जिला खनन विभाग भागलपुर के संयुक्त तत्वावधान में आज शनिवार को पीरपैंती से घोघा तक छापामारी किया गया । छापामारी में पांच बिना चालान और ओवरलोडेड वाहनों को पकड़ा गया । परिवहन विभाग के पदाधिकारियों ने पांचों वाहनों पर ऑन द स्पॉट फाइन किया । वही खनन विभाग की फाइन कार्यालय जा कर जमा करना होगा । शनिवार 25 मार्च 2023 को सुबह करीब 8:00 जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ),एमवीआई अनिल कुमार , माइनिंग इंस्पेक्टर संतोष कुमार झा और माइनिंग इंस्पेक्टर शिशुपाल के नेतृत्व में छापामारी दल ने पीरपैंती के ईशीपुर बाराहाट और पीरपैंती थाना के विभिन्न सड़कों पर छापामारी शुरू कर दिया । छापामारी के क्रम में पीरपैंती में दो ओवरलोडेड वाहन पकड़े गए । परिवहन चालान और भार मानक के अनुरूप लोड वाहनों को जांच के बाद छोड़ दिया गया । वही पीरपैंती से लौटने के क्रम में छापामारी दल ने कहलगांव में एक वाहन और घोघा में दो ओवरलोडेड और बिना चालान के वाहनों को पकड़ा । ज्ञात रहे की पीरपैंती में करीब 40 की संख्या में खनन विभाग के लाइसेंसी स्टॉकिस्ट ( लाइसेंसी डिपो) खुल गए हैं । पहले बहुत सारे अवैध डिपो का संचालन होता था । पर खनन विभाग और अनुमंडल पुलिस प्रशासन की कड़ाई के बाद बहुत सारे लोगों ने खनन विभाग से लाइसेंस ले कर अपनी आजीविका चला रहे हैं । लाइसेंसी डिपो के खुलने से इलाके में एक रोजगार का अवसर भी पैदा हुवा है और सैकड़ों गरीब गुरबे ट्रैक्टर वालों के परिवार को रोजगार का अवसर मिला और इसी रोजगार से उनकी परिवार की रोजी रोटी चलती है ।