
चुन्नु सिंह
भागलपुर:24.01.2025
शुक्रवार को भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती के अवसर पर जदयू जिला कार्यालय में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। भागलपुर जदयू जिलाध्यक्ष श्री विपिन बिहारी सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में जननायक के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक लक्ष्मीकान्त मंडल उपस्थित रहे। समारोह में जिला कार्यक्रम अभियान प्रभारी धनंजय मंडल, प्रदेश महासचिव (किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ) महेश यादव, जिलाध्यक्ष (अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ) संजीव चंद्रवंशी, जिला प्रवक्ता शैलेन्द्र तोमर, विधानसभा प्रभारी कुणाल रत्न प्रिय, जिलाध्यक्ष (शिक्षा प्रकोष्ठ) दीपक कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष (किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ) नंदन सिंह, आईटी सेल संयोजक रवीश रवि, जिला उपाध्यक्ष अनिल सिंह, हीरा पांडे, चंद्रशेखर मिश्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष (अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) शाबान खान, वरीय नेत्री वीना सिन्हा, जिला महासचिव संजीत कुमार, जिला सचिव रोजी रानी, युवा जिलाध्यक्ष संतोष पटेल, छात्र जदयू जिलाध्यक्ष गोलू मंडल, जिला महासचिव मनोज मंडल, प्रखंड अध्यक्ष (नाथनगर) ललन कुशवाहा, प्रखंड अध्यक्ष (सबौर) ब्रजेश सिंह, डॉ. शिवशंकर शर्मा, छात्र जदयू जिला उपाध्यक्ष पीयूष सिंह, प्रखंड प्रवक्ता इंजीनियर मोहसिन, पूर्व युवा महासचिव मो० नियामतुल्लाह, तथा जिला सचिव अरुण मंडल ने कार्यक्रम में भाग लिया।
समारोह में वक्ताओं ने जननायक कर्पूरी ठाकुर के जीवन, उनके समाजवादी आदर्शों और गरीबों के उत्थान के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को याद किया। उन्होंने युवाओं से उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।
कार्यक्रम का समापन समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर विकास की राह पर आगे बढ़ने के संकल्प के साथ हुआ।