डीसी कुलदीप चौधरी ने स्वास्थ्य विभाग में हुए खर्च एवं ई– केवाईसी को लेकर जारी कार्य की प्रगति का समीक्षा बैठक की

बोकारो। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त (डीसी) कुलदीप चौधरी ने 15 वें वित्त आयोग के वित्तीय वर्ष 22- 23 के तहत स्वास्थ्य विभाग में हुए खर्च एवं ई – केवाईसी को लेकर जारी कार्य की प्रगति का समीक्षा बैठक की। बैठक में उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्तीश्री जी., एसडीओ चास सह नोडल पदाधिकारी श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, जिला परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती बबीता देवी, सिविल सर्जन डा. ए बी प्रसाद, चिकित्सा पदाधिकारी डा. एन पी सिंह आदि उपस्थित थे।
उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के तहत बनाएं जा रहे ई – केवाईसी को लेकर समीक्षा की। समीक्षा क्रम में प्रदर्शन संतोषजनक नहीं होने पर संबंधित पदाधिकारियों – कर्मियों को अविलंब प्रदर्शन में सुधार लाने को कहा। उन्होंने संबंधित एजेंसी, सहिया, सीएचओ स्तर पर लक्ष्य का निर्धारण करते हुए कार्य में गति लाने को कहा। सिविल सर्जन डा. ए बी प्रसाद को प्रतिदिन प्रगति का मानिटरिंग करने को कहा। साथ ही, कार्य में लापरवाही करने वाले पदाधिकारियों – कर्मियों को चिन्हित करते हुए कार्रवाई के लिए अनुशंसा करने को कहा।
उधर, उपायुक्त ने 15 वे. वित्त आयोग के तहत स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध राशि, शहरी क्षेत्र चास में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने को लेकर अब तक हुए खर्च, प्राप्त राशि आदि की समीक्षा की। समीक्षा क्रम में कुछ प्रतिवेदन अपूर्ण होने पर नाराजगी जताई। बैठक में उपस्थित सिविल सर्जन एवं संबंधित कर्मियों को अगली बैठक में संपूर्ण प्रतिवेदन के साथ उपस्थित होने को कहा।