बिहार

विश्व कैंसर दिवस पर पटना एम्स में कई कार्यक्रम आयोजित

फुलवारी। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान पटना में विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन संयुक्त रूप से रेडियेशन आन्कोलॉजी एवं सर्जिकल ऑन्कोलाजी विभाग के द्वारा किया गया, जिसका थीम क्लोज द केयर गैप था। सभी कार्यक्रम  डा. जी. के. पॉल, निदेशक, एम्स, पटना के निर्देशन एवं डा. प्रितांजली सिंह, आचार्य एवं विभागाध्यक्ष, रेडियेशन आन्कोलॉजी विभाग एवं डा. जगजीत पाण्डेय, विभागाध्यक्ष, सर्जिकल आन्कोलॉजी विभाग के पर्यवेक्षण में सम्पन्न हुए।

डा. जी.के. पाल, निदेशक, एम्स, पटना एवं डा. उमेश भदानी, डीन, एम्स, पटना ने मरीजों से बात-चीत किया तथा कार्यकारी अस्पताल अधीक्षक के साथ मरीजों के बीच फलों का वितरण भी किया। इनके साथ डॉ. प्रीतांजली सिंह, डॉ. जगजीत पाण्डेय, डॉ. श्रीकान्त भारती, डॉ. पंकज कुमार, विभागाध्यक्ष, न्यूक्लियर मेडिसिन विभाग, डॉ.चन्द्रमोहन, डॉ. इफ्राईम, डा. असगहर आदि भी मौजूद रहे।

इसके अलावा रेडियोथेरेपी विभाग के सेमिनार हॉल में ‘क्लोज द केयर गैप थीम पर एक सीएमइ का आयोजन भी हुआ, जिसमें डॉ. प्रीतांजली सिंह एवं डा. जगजीत पाण्डेय ने आगन्तुकों का स्वागत किया एवं विभाग में मौजूदा सूविधाओं की उपलब्धता के बारे में विस्तार से बताया।

इस अवसर पर डॉ. अनिल कुमार जायसवाल, वरीय रेसिडेन्ट ने इपिडेमिलॉजी ऑफ कैंसर विषय पर अपनी प्रस्तुती दी। डॉ. वजाहत जमाल के द्वारा कैंसर के लक्षण एवं पहचान के बारे में बताया डॉ. रीबा इफ्राइम ने साइटोरिडक्टीव सर्जरी एवं हाइपेक पर अपनी प्रस्तुती दी। डॉ. अर्जित के द्वारा कैंसर मरीजों के इलाज पर विस्तृत विवरण दिया।

साथ ही साथ एक वाद-विवाद प्रतियोगिता “क्लोज द केयर गैप’ थीम पर आयोजित की गई। जिसमें मेडिकल छात्रों एवं नर्सिंग छात्रों ने भाग लिया जिसके निर्णायक मंडल में डॉ. संजीव कुमार, डॉ. चन्द्रमोहन, डॉ. श्रुति, डॉ. चंदन, डॉ. पंकज कुमार शामिल थे। वाद-विवाद प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार कुमार मंगलम को, द्वितीय पुरस्कार अकदीप दास एवं तृतीय पुरस्कार अयुष कश्यप को प्राप्त हुआ। एम्स से मिली जानकारी के मुताबिक 3 फरवरी को भी ओपीडी परिसर में मेडिकल छात्रों द्वारा कैंसर जागरूकता चलाया गया है एवं रेडियेशन आन्कोलाजी विभाग 7 फरवरी को भी कैंसर सर्वाइवल मिट का आयोजन करेगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button