झारखण्डमनोरंजन

रोटरी क्लब चास ने विश्वकर्मा पब्लिक स्कूल के 50 निर्धन बच्चों को जैविक उद्यान का कराया सैर

रोटरी क्लब चास द्वारा माराफारी स्थित विश्वकर्मा पब्लिक स्कूल के 50 निर्धन बच्चों को जैविक उद्यान का भ्रमण करवाया गया। चास रोटरी के संस्थापक अध्यक्ष संजय बैद ने कहा कि बच्चों में प्रकृति के प्रति प्रेम एवं लगाव की भावना के विकास हेतु प्रकृति के स्कूल यानी जैविक उद्यान का भ्रमण करवाया गया। जैविक उद्यान के पशु चिकित्सक डॉ. गौतम चक्रवर्ती ने बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए सभी पशु-पक्षी एवं पेड़-वनस्पति का विस्तृत विवरण एवं जानकारी बच्चों को उपलब्ध कराई।कार्यक्रम के संयोजक डॉ. सुमन कुमार ने कहा कि बच्चों के ज्ञान वर्धन हेतु इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ।

कार्यक्रम की सह संयोजक डॉ. परिंदा सिंह ने कहा कि बच्चों के बौद्धिक विकास के लिए प्रयोगात्मक शिक्षा देने जैविक उद्यान का भ्रमण बच्चों के लिए एक  सुखद अनुभव रहा। रोटरी चास की सचिव पूजा बैद ने कहा की रोटरी चास अपने सामाजिक दायित्व के तहत समाज की अंतिम पायदान पर खड़े कमजोर वर्ग के बच्चों के प्रति भी सकारात्मक सोच रखती है।

पूजा ने कहा कि बच्चों के स्वस्थ्य मनोरंजन के दृष्टिकोण से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शैक्षणिक भ्रमण के दौरान बच्चों में बेहद उत्साह देखा गया। पूजा ने बताया की जैविक उद्यान के भ्रमण के पश्चात सभी बच्चों को खाने का पैकेट, बिस्किट पैकेट, टॉफी एवं कॉपी- पेंसिल भी उपलब्ध कराया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में बिनय सिंह, विनोद चोपड़ा, धनेश बंका, मनोज सिंह, मुकेश केजरीवाल, अमन मल्लिक, संजय रस्तोगी, डॉ पुष्पा, रंभा सिंह, रितु अग्रवाल, गौतम कुमार, मनीष मंडल, ज्योति कुमारी आदि का विशेष योगदान रहा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button