क्राइम

गया की पहाड़ियों में एके-47 सहित नक्सलियों के ठिकाने से भारी मात्रा में हथियार बरामद

  • छापेमारी में गया पुलिस, सीआरपीएफ के 159 व 47 बटालियन तथा कोबरा 205 बटालियन के अधिकारी व जवान थे शामिल।
  • औरंगाबाद और चतरा में बढ़ी हुई थी नक्सलियों की गतिविधियां

गया। बिहार के गया जिले के छकरबंधा थाना क्षेत्र में गया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। कोबरा और सीआरपीएफ के जवानों के मिलकर चलाये गये सघन अभियान के दौरान लड़ूईया पहाड़, करिबाडोभा एवं टिकवाथान इलाके से भारी मात्रा में अत्याधुनिक हथियार, मैगजीन, प्रेशर आईडी एवं दर्जनों जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। इनमें से AK47 राइफल, एसएलआर राइफल, स्प्रिंकल राइफल तथा एके 47 व एसएलआर राइफल का मैगजीन बरामद किया गया है। नक्सलियों की सक्रियता की सूचना पुलिस को लगातार मिल रही थी। उन्हें यह जानकारी भी मिली थी कि नक्सली हथियारों से लैस हैं और औरंगाबाद और झारखंड के चतरा जिले में उनके सक्रियता बढ़ी हुई है। इस तरह की सूचना लगातार आने के बाद उन्हें गिरफ्त के लिए कारगर कदम उठाने की योजना बनाई गई। छापेमारी में गया पुलिस, सीआरपीएफ के 159 व 47 बटालियन तथा कोबरा 205 बटालियन के अधिकारी व जवान शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button