फिल्मबिहार

23 अप्रैल को वीर कुंवर सिंह जी की जयंती पर होगा भव्य ‘गौरव यात्रा’ का आयोजन: नीरज कुमार बबलू

पटना। बिहार के महान योद्धा और स्वतंत्रता संग्राम की अलख जगाने वाले बाबू वीर कुंवर सिंह जी की जयंती को भाजपा पूरे धूमधाम व ऐतिहासिक तरीके से मनाने वाली है. कार्यक्रम को लेकर टीम का गठन कर लिया गया है, जिसके संयोजक बिहार सरकार के पूर्व मंत्री नीरज कुमार बबलू बनाये गये हैं.
इसी विषय पर आज पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कार्यक्रम संयोजक व पूर्व मंत्री नीरज कुमार बबलू ने कहा कि आजादी के अमृतकाल में 1857 की क्रांति के नायक रहे बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती को ऐतिहासिक बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन करने वाली है. इसके अतिरिक्त उस दिन कई तरह के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगें.


इस कार्यक्रम को लेकर टीम का गठन किया जा चुका है जिसमें आशुतोष शंकर सिंह कार्यक्रम के सह-संयोजक,
स्वागत अध्यक्ष राज कुमार सिंह, सह प्रभारी रितु राजपूत व चंचल सिंह, शोभा यात्रा प्रभारी दुर्गेश सिंह, सह प्रभारी सीमांत शेखर, कार्यकम स्थल प्रभारी आशुतोष कुमार शाही, सह प्रभारी रमण सिंह, मीडिया प्रभारी राकेश सिंह व पंकज सिंह, सोशल मीडिया प्रभारी मनन कृष्णा, कोषाध्यक्ष विशाल प्रताप तथा सह कोषाध्यक्ष कुंदन सिंह बनाये गये हैं.
उन्होंने कहा कि अगर आज हम आजाद भारत में चैन की सांस ले रहे हैं तो उसकी वजह कुंवर सिंह जैसे वीर ही हैं, ऐसे नायकों को पूरे देश से सम्मान मिलना जरूरी है और ऐसा तभी होगा जब इनके बारे में केवल बिहार के लोग ही नहीं देश, दुनिया के लोग जाने. हमारे कार्यक्रम का उद्देश्य यही है कि देश-विदेश के लोगों में बाबु वीर कुंवर सिंह जी प्रसिद्धि फ़ैले.
उन्होंने कहा कि कई मायनों में ऐतिहासिक साबित होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर तैयारियां ज़ोर-शोर से चल रही हैं. आमन्त्रण पत्र पूरे प्रदेश में बांटे जा रहे हैं. इस कार्यक्रम में हजारों लोगों की सहभागिता होने वाली है. मेरी तमाम बिहार वासियों से अपील है कि इस गौरव यात्रा के सहभागी जरुर बनें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button