क्राइमदेश ~ विदेश
बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 31 नक्सली ढेर, 2 जवान शहीद

चुन्नु सिंह
बीजापुर, छत्तीसगढ़: ANI के अनुसार जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई, जिसमें 31 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। यह मुठभेड़ डीआरजी (District Reserve Guard) और एसटीएफ (Special Task Force) की सयुंक्त कार्रवाई के दौरान हुई।
एसपी जीतेंद्र कुमार यादव ने बताया कि सुरक्षाबल नक्सल विरोधी अभियान चला रहे थे, तभी यह मुठभेड़ हुई। इस दौरान सुरक्षाबलों ने कई नक्सलियों को मार गिराया और बड़ी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं। हालांकि, इस मुठभेड़ में 2 जवान शहीद हो गए, जबकि 2 अन्य घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
घटनास्थल पर सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है, और अधिकारियों का कहना है कि नक्सलियों के खिलाफ यह अब तक की सबसे बड़ी सफलताओं में से एक है।