चुन्नु सिंह
साहिबगंज (झारखण्ड)
रांची आरबीआई के द्वारा बुधवार को “मॉडल कॉलेज राजमहल” में वित्तीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया । कार्यक्रम मुख्य अतिथि आरबीआई के धर्मवीर सिंह के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । इसके पूर्व मुख्य अतिथि धर्मवीर सिंह को फूल बुके एवम् अंग वस्त्र से स्वागत किया गया।
इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने अशोक का पांच पौधा लगाकर “प्रकृति और पर्यावरण संरक्षण” पर लोगों विशेष ध्यान रखने का अपील किया और संदेश दिया ।
वही मुख्य अतिथि धर्म पाल सिंह ने क्विज प्रतियोगिता में जीते 20 से अधिक छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया ।मुख्य वक्ता व अतिथि धर्मवीर सिंह ने कार्यक्रम के संबंध में विस्तार से जानकारी दी कहा कि 26 मार्च से 01 मार्च 2024 तक झारखंड के 24 जिलें में वित्तीय साक्षरता सप्ताह का किया जा रहा है। इस वर्ष का थीम “करो सही शुरुआत, बनो वित्तीय- स्मार्ट ” का चयन किया गया है। उन्होंने कहा कि बचत और कंपाउंडिंग की शक्ति , छात्र छात्राओं के लिए बैनिंग आवश्कता , डिजिटल और साइबर स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना होगा ।
वही एस०बी०आई० के एल०एम०डी० सुधीर कुमार ने बैंक के कार्यशैली योजना और छात्रों के लिए सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न लाभकारी शिक्षा योजना के संबंध में बताया, जिसमे उन्होंने साइबर अलर्ट तथा बैंक संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मॉडल कॉलेज राजमहल के प्राचार्य डॉ रणजीत कुमार सिंह ने किया । कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुवे डॉ० रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि वित्तीय अनुशासन , वित्तीय साक्षरता एवम् डिजिटल स्मार्ट हर व्यक्ति को होना चाहिए।
विशिष्ट अतिथि के रूप में तीन पहाड़ ~ पड़रिया गांव निवासी जिला परिषद सदस्य रंधीर कुमार सिंह, एवम् वहां के स्थानीय पंचायत के मुखिया मेरी हासदा तथा पड़रिया गांव के जगमोहन सिंह उपस्थित थे।
कार्यक्रम में करीब 200 छात्र छात्राएं उपस्थित थे । इनके अलावा राजमहल CFL स्टाफ गौतम कुमार साहा और थॉमस सोरेंन के साथ कॉलेज कर्मी मोहन सिंह , कर्म महतो , बबलू हेंब्रम , प्रकाश महतो ,सुमित कुमार शाह ,विपिन कुमार एवं दर्जनों छात्र उपस्थित थे।