चुन्नू सिंह
साहिबगंज (झारखंड)
सदाबहार एवम् सुप्रसिद्ध गजल गायक पंकज उधास के निधन की खबर पाकर साहिबगंज जिले के संगीत प्रेमियों में शोक की लहर दौड़ गई। लोगों को विश्वास नहीं हो रहा था की उनके चहेते गज़ल गायक उन्हें अचानक इस तरह छोड़ कर चले जायेंगे । जिले के हर चौक चौराहों पर संगीत प्रेमी पंकज उधास द्वारा गाए गए अपने अपने पसंद के गीत ग़ज़ल की चर्चा कर रहे थे ।
साहिबगंज जिला मुख्यालय में जिला बैडमिंटन संघ के पूर्व सचिव एवम् फाउंडर सदस्य डॉक्टर रंजित कुमार सिंह के साथ संगीत प्रेमियों ने चांद भैरव इंडोर स्टेडियम में शोक सभा का आयोजन किया एवम पंकज उधास को याद किया ।
इस दौरान संगीत प्रेमियों ने दो मिनट की मौन रखकर एवम दीप जलाकर पंकज उधास को श्रद्धांजलि अर्पित किया । कई संगीत प्रेमियों ने उनके गीत ग़ज़ल को गाकर
भी उन्हें याद किया और कहा की पंकज उधास अपने गीतों के माध्यम से हमेशा अमर रहेंगे । कार्यक्रम में शशि कुमार सुमन ,संजय कुमार सिंह , आदित्य कुमार , अशोक कुमार यादव , बबलू यादव , विपिन कुमार भुवन , पिंटू कुमार ,अश्विन कुमार ,कृष्ण कुमार ,सुमित यादव , मिथुन कुमार डे एवम् डे बोर्डिंग के कई खिलाड़ी उपस्थित थे ।