श्रीराम सेना संगठन के विस्तार हेतु जिले में की गई बैठक
भागलपुर स्थित तिलका मांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी केंटीन परिसर में श्री राम सेना संगठन की जिला कार्य समिति बैठक कुणाल पांडे की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें जिला में संगठन विस्तार एवं साप्ताहिक कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई, साथ ही उन्होंने बताया कि श्री राम सेना संगठन देश भर के अनेकों राज्य में कार्य कर रही है। श्री राम सेना संगठन का उद्देश्य धर्म हित और राष्ट्र हित के लिए कार्य करना है। इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष हिंदू यश राज सिंह है, यह संगठन बिहार के 20 से अधिक जिला में कार्य कर रही है। संगठन के प्रदेश कार्य समिति एवम मुंगेर के जिला अध्यक्ष विकाश दुबे ने बताया कि संगठन हरेक सप्ताह में रोटी बैंक कार्य हरेक जिला में करती है। संगठन अभी अभी पूरे बिहार में 500 से ब्लड डोनेट का कार्य कर चुकी है। बैठक में पियूष आनंद , सत्यम झा, अनुज कुमार , कुणाल पांडे , हर्ष झा एवं अन्य सदस्य मौजूद थे!