देश

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे)मध्य प्रदेश की बैठक भोपाल में हुई संपन्न

बैठक में 2023 विधानसभा चुनावो के प्रत्याशियों के नाम की घोषणाओं के शंखनाद साथ के म.न.से .मध्यप्रदेश का शिवसेना ubt में हुआ विलय

भोपाल/मंदसौर/शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे मध्य प्रदेश की प्रादेशिक बैठक भोपाल के एक निजी होटल में संपन्न हुई जहा प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों से आए पदाधिकारियों ने भाग लिया ,छत्रपति शिवाजी महाराज हिंदू सम्राट बालासाहेब ठाकरे के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर बैठक की शुरूवात की गई ,बैठक में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना मध्यप्रदेश इकाई का शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे मध्यप्रदेश में विलय हुआ म.न.से. मध्यप्रदेश राज्य प्रमुख श्री किशोर चोकसे का शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे मध्यप्रदेश राज्य प्रमुख सुनील शर्मा ने पुष्प माला पहनाकर शिवसेना ubt में स्वागत अभिनंदन किया

श्री चोकसे के साथ मनसे से शिवसेना में आए श्री कृपाशंकर जी कुलश्रेष्ठ को भी शिवसेना में प्रशासनिक कार्य राज्य प्रमुख का दायित्व दिया गया बैठक में भोपाल की नरेला विधानसभा से शिव शंकर मिश्रा को प्रत्याशी घोषित किया गया वहीं भोपाल उत्तर क्षेत्र से राजेश गोयल को प्रत्याशी घोषित किया गया व मंदसौर विधानसभा क्षेत्र से नाहर सिंह गौड़ को प्रत्याशी घोषित किया गया बैठक में सभी पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार रखें प्रदेश की 230 विधानसभा चुनाव लड़ने का निर्णय लिया गया जहा प्रत्याशी मजबूत हैं वहां पर राष्ट्रीय नेतृत्व की पूरी निगाह रहेगी व राष्ट्रीय नेतृत्व की सभा रैलियां भी होगी, बैठक में राज्य प्रमुख द्वारा प्रदेश को 5 क्षेत्रो में बाटा गया है बुदेलखंड की जिम्मेदारी नितेश मुन्ना जी तिवारी को दी गई, विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रदेश 10 संभागों के विधानसभा प्रत्याशियों के चयन की जिम्मेदारी अलग-अलग दो दो पदाधिकारियों को दी गई जिसमे इंदौर उज्जैन संभाग की जिम्मेदारी प्रभात पुरानिया ,नाहर सिंह गौड़ को दी गई जबलपुर व होशंगाबाद संभाग की जिम्मेदारी सुरेश जी करिया व रजनीश जी गिरे को दी गई, भोपाल व सागर संभाग की जिम्मेदारी किशोर जी चौकसे व राहुल जी साहू को दी गई, रीवा संभाग,शहडोल संभाग की जिम्मेदारी पप्पू जी तिवारी व विपिन तिवारी को दी गई, चंबल ग्वालियर संभाग की जिम्मेदारी सुरेश जी सोनी को दी गई बैठक के मुख्य अतिथि राज्य प्रमुख सुनील जी शर्मा थे बैठक की अध्यक्षता सागर जिला प्रथम शिवसैनिक राजेश जी द्विवेदी ने करी बैठक का संचालन नाहर सिंह गौड़ राहुल साहू ने किया

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button