होम
पीरपैंती के सिरमतपुर के दिवंगत बीएसएफ जवान पंकज कुमार यादव की पत्नी व बेटी ने अपने घर पर फहराया तिरंगा झंडा
पीरपैंती (भागलपुर)
रिपोर्ट ~ अहद मदनी
पीरपैंती प्रखण्ड के टोपरा गांव निवासी मन्ना यादव के पुत्र बीएसएफ जवान पंकज कुमार यादव पिछले दिनों ड्यूटी के दौरान दिवंगत हो गए थे। पंकज के दिवंगत हो जाने के पश्चात क्षेत्र में गम का माहौल रहा था।। पंकज कुमार यादव की पत्नी प्रियंका कुमारी व पांच वर्षीय पुत्री अनुप्रिया कुमारी ने अपने निवास पर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिंरगा झंडा फहरा कर झंडे एवम शहीद पंकज कुमार को सलामी दिया। मौके पर पीरपैंती प्रखण्ड प्रमुख रश्मि कुमारी, पीरपैंती विधनसभा के पूर्व विधायक रामविलास पासवान, पप्पू साह, रमेश रमन सहित क्षेत्र के गण मान्य लोग उपस्थित होकर जवान पंकज कुमार को सलामी दिया।



