विपक्ष एकजुट नहीं हुए तो देश कभी माफ नहीं करेगा : दीपंकर
स्टालिन और ममता बनर्जी भी पटना पहुंचे, लालू यादव और राबड़ी देवी से की मुलाकात
पटना। माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा है कि देश को लगने लगा है कि देश का संघीय ढांचा और लोकतंत्र पर लगातार हमला हो रहा है। विपक्षी दल महसूस कर रहे हैं कि इस समय एकजुट नहीं हुए तो देश कभी माफ नहीं करेगा। आज सभी धारा के लोग संविधान-लोकतंत्र बचाने के लिए एकजुट हो रहे हैं।
23 जून की बैठक में आंदोलन का एक एजेंडा पेश करेंगे। देश को बचाने के लिए एक निर्णायक आंदोलन सब मिलकर और एकजुट होकर चलाएंगे।
23 जून की बैठक में हिस्सा लेने के लिए पटना आए माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य का स्वागत बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी और माले के नेतागण ने पटना एयरपोर्ट पर किया।
इस बीच तामिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन हवाई अड्डा से सीधे पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर आकर राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी से शिष्टाचार मुलाकात की ।
पं.बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद से पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर मुलाकात की।