बिहारराजनीति

विपक्षी एकता की मुहिम की देशभर में हो रही है सराहना : संजय झा

पटना। जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान जदयू मुख्यालय में जल संसाधन सह सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री संजय झा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि देशभर में विपक्षी एकता की मुहिम को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। सभी विपक्षी नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस पहल की सराहना की है। जल्द ही सभी लोग साथ बैठकर आगे की रणनीति तय करेंगे।
उन्होंने कहा कि जाति आधारित गणना को लेकर हमारी सरकार प्रतिबद्ध है और इसको लेकर सवाल खड़े करना बिल्कुल अनुचित है। योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए जातीय व आर्थिक सर्वेक्षण आवश्यक है। मामला कोर्ट में है इसीलिए इस पर अतिरिक्त कुछ कहना सही नहीं होगा, कोर्ट में सरकार मजबूती से अपना पक्ष रखने का काम करेगी।
मंत्री संजय झा ने हाल में ही लांच हुए ‘बेफिक्र एप्प’ की जानकारी देते हुए कहा कि बिहार में बाढ़ और सुखाड़ के प्रभाव को कम करने में यह एप लाभकारी और कारगर सिद्ध होगा। इस एप्प के माध्यम से बाढ़ एवं सिंचाई क्षेत्र से सम्बंधित सूचनाओ को भी तय समय से पहले हर व्यक्ति तक पहुँच जाएगा। आधुनिक प्रदेश के सपनों की ओर बढ़ते बिहार का यह एक उत्कृष्ट उदाहरण है।
जदयू मुख्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान मंत्री संजय झा ने लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button