भागलपुर। मुजाहिदपुर थाना क्षेत्र के लोहिया पुल के पास एक महिला को चाकू मारकर हत्या करने और एक महिला कॉन्स्टेबल की आत्महत्या के मामले की जांच में अभी तक कोई खास प्रगति नहीं हुई है।
वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने बताया कि लोहिया पुल के पास की गई महिला की हत्या के मामले की जांच चल रही है। इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। वही महिला कॉन्स्टेबल की आत्महत्या के मामले में पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस केस में भी कॉन्स्टेबल नीतू के मोबाइल को जप्त कर लिया गया है साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है सच्चाई जैसे सामने आती है वैसे ही दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि भागलपुर रेल महिला कॉन्स्टेबल ने पंखे से झूल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी। इसमें मृतक कॉन्स्टेबल नीतू के पिता ने उसके पति और ससुराल वाले पर एफआईआर भी दर्ज कराया था।