लोडेड देसी कट्टा के साथ पिरपैंती के फौजदारी गांव के तीन नवयुवक झारखंड में गिरफ्तार
मिर्जाचौकी ( झारखंड) रिपोर्ट ~ चुन्नू सिंह
22 अगस्त दिन सोमवार को साहिबगंज ( झारखंड ) मुफस्सिल थाना की पुलिस ने मिर्जाचौकी के निकट बाबूपुर ~ हाजीपुर मोड़ के पास गुप्त सूचना के आधार पर तीन युवकों को एक देसी लोडेड कट्टा एवं एक हीरो मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया । साहिबगंज पुलिस उपाधीक्षक राजेंद्र दुबे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर और प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी है कि 22 अगस्त 2022 सोमवार को रात्रि करीब 8:45 बजे गुप्त सूचना मिली कि बाबूपुर ~ हाजीपुर मोड़ के पास कुछ लोग बैठ कर दारु पी रहे हैं तथा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं । इसी सूचना पर मुफस्सिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश , दरोगा अमन कुमार और गस्ति दल के पुलिस पदाधिकारी जमादार परशुराम चौधरी ने पुलिस बल के साथ धावा बोलकर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया , जिसमें फौजदारी गांव के नीतीश कुमार , विकास कुमार यादव एवं सोनू कुमार हैं । इनके पास से एक देशी लोडेड कट्टा एवं एक हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल बरामद किया गया है ।