देश
लालू ने दी राहुल गांधी को शादी करने की नसीहत, कहा- बारात में हम सभी शामिल होंगे
पटना। लालू यादव का अंदाज निराला है। पटना में नीतीश कुमार की अगुवाई में एकजुट हुए विपक्षी पार्टियों के नेताओं के प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने सीधे कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को यह सलाह दे डाली कि अब आप शादी कर लीजिए, हम सभी लोग आपकी बारात में शामिल होंगे। उन्होंने हंसते हुए कहा कि आपकी मां से मेरी कई बार बात हो चुकी है वह कहती हैं कि आप शादी करने के लिए तैयार ही नहीं हो रहे हैं उनकी सुन ही नहीं रहे हैं। इस मामले में आप को समझाने के लिए उन्होंने मुझे कहा है। इसलिए आप शादी कर लीजिए।
लालू यादव की सलाह पर राहुल गांधी ने मुस्कुराते हुए सर हिलाया और कहा कि निश्चित तौर पर वह शादी करेंगे।