मनोरंजन

रितेश पांडे का नया गाना “बरसेला सावनवा” पर खूब झूम रहे बाबा भोलेनाथ के भक्त

मुंबई। रितेश पांडे का नया सावन स्पेशल गाना “बरसेला सावनवा” रिलीज के साथ ही वायरल होना शुरू हो गया है। रितेश के इस गाने पर बाबा के धाम जा रहे श्रद्धालु भी झूमने लगे, जब यह गाना रिलीज हुआ। सावन के महीने को मॉनसून का महीना माना जाता है। जब वर्षा भी चरम पर होती है और बाबा भोलेनाथ का पूजन भी उत्कृष्ट रूप से होता है। इसी को लेकर रितेश पांडे का यह गाना है जो 10 लाख से अधिक लोगों द्वारा देखा जा चुका है और इस गाने पर कई सारे रिल्स भी बनाए जा रहे हैं। यह गाना टी सीरीज हमार भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है और इस गाने के म्यूजिक वीडियो में रितेश पांडे के साथ तनु यादव की केमिस्ट्री लाजवाब है।

गाना “बरसेला सावनवा” को लेकर रितेश पांडे ने कहा कि बाबा भोलेनाथ की महिमा अपरंपार है। सावन का महीना बस उनके रंग में रंग जाने को हर श्रद्धालु चाहता है। भोले की महिमा में मगन सभी श्रद्धालुओं को हमारा यह गाना समर्पित है। उम्मीद करता हूं कि यह गाना सबों को पसंद आएगी और आप सबों का प्यार और आशीर्वाद हमें यूं ही मिलता रहेगा। गाने को रितेश पांडे ने प्रियंका सिंह के साथ मिलकर गाया है, जिनका कहना है कि यह गाना उनके लिए बेहद खास है। उन्होंने कहा कि सावन का महीना खासकर माता और बहनों के लिए मां पार्वती की ओर से बेहद शुभ होता है। इसलिए मैं माताओं एवं बहनों से अपील करूंगी कि आप हमारे गाने को खूब सुने और अपने पूजन को सफल बनाएं।

आपको बता दें कि गाना “बरसेला सावनवा” को रितेश पांडे और प्रियंका सिंह ने मिलकर गाया है गीतकार आरआर पंकज हैं संगीतकार विकी वॉक्स हैं। परिकल्पना छोटन पांडे का है एडिटर दीपक पंडित हैं। कोरियोग्राफर विशाल गुप्ता हैं। निर्देशक रवि पंडित हैं। पीआरओ रंजन सिन्हा हैं। डीओपी गौरव हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button