बिहारलोकसभा चुनाव 2024

भागलपुर में एनडीए प्रत्याशी अजय मंडल के प्रचार वाहन पर राजद कार्यकर्ताओं द्वारा हमला , पोस्टर फाड़े , भाजपा कार्यकर्ता के साथ की धक्का मुक्की ..मारपीट

पुलिस ने कमलचक गांव पहुंच कर बीजेपी कार्यकर्ता सहित प्रचार वाहन को सुरक्षित निकाला , इशीपुर थाने में अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज ,एसडीपीओ वन के त्वरित कार्यवाही से टकराव होने से टला

चुन्नु सिंह

भागलपुर

भागलपुर में चुनाव के नजदीक आने के साथ साथ चुनावी तापमान बढ़ती जा रही है । सोमवार की शाम को करीब 5.30 बजे भागलपुर से एनडीए के जदयू से प्रत्यासी अजय मंडल की माइक लगी प्रचार गाड़ी पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया और अपन गांव में प्रचार करने से रोका ।  सभी की उम्र 25 से 30 वर्ष का बताया जाता है । मामला पीरपैंती प्रखंड के इशीपुर थाना के कमलचक गांव का है ।

घटना के संबंध में प्रचार गाड़ी पर सवार बीजेपी कार्यकर्ता रविन्द्र पोद्दार  ने मोबाइल पर बताया की जब वो कमलचक गांव में अपने प्रत्याशी अजय मंडल के प्रचार में माइक लगी प्रचार गाड़ी लेकर पहुंचे तो स्कूल के मैदान में खेल रहे नवयुवकों ने उनपर प्रचार न करने की बात कह कर हमला कर दिया । उनके साथ  धक्का मुक्की ~ मारपीट और बदसलूकी की गई । कमलचक गांव में एनडीए की प्रचार वाहन पहुंचते ही स्कूल मैदान

में खेल रहे नवयुवकों ने पहले एनडीए की प्रचार में बज रहे गाने को बंद करने और उस गाड़ी में महागठबंधन की प्रचार वाली गीत गाना बजाने का दबाव दिया । गाड़ी में चल रहे नौजवान बीजेपी कार्यकर्ता और सोशल मीडिया प्रभारी रवींद्र पोद्दार ने जब इस बात से इंकार किया तो उनके साथ धक्का मुक्की और हल्की मारपीट की गई । साथ ही साथ गाड़ी पर लगे प्रचार पोस्टर बैनर को फाड़ दिया गया । इससे भी जब मन नहीं भरा तो गाड़ी को वहां रोक लिया गया । इस बात की खबर मिलते ही एनडीए खेमे के दोनो दलों बीजेपी एवम् जदयू के कार्यकर्ताओं में खलबली मच गई । कार्यकर्ताओं के द्वारा इस बात की खबर क्षेत्र में फैलते ही तनाव जैसी स्थिति उत्पन्न होने की आसार नजर आने लगे । परंतु एनडीए के प्रबुद्ध लोगों ने तुरंत इस बात की खबर पीरपैंती में पदस्थापित कहलगांव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ~ वन अर्जुन प्रसाद गुप्ता को सूचना दिया और अपने कार्यकर्ता सहित प्रचार वाहन को वहां से सुरक्षित निकलने का आग्रह किया ।

घटना की सूचना मिलते हीं कहलगांव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वन अर्जुन प्रसाद गुप्ता ने तुरंत इशीपुर थाना और पीरपैंती थाना को सूचना दिया , और द्रुत गति से कमलचक गांव पहुंचे । घटना स्थल की पता लगाते हुए उस स्थल पर पहुंच भाजपा कार्यकर्ता रविंद्र पोद्दार सहित प्रचार गाड़ी को अपने कब्जे में सुरक्षित ले लिया । इसके बाद भाजपा कार्यकर्ता रविंद्र पोद्दार को पुलिस साथ लेकर इशीपुर थाना पहुंची और रविंद्र पोद्दार के बयान पर इशीपुर थाने में अज्ञात लोगों के विरुद्ध कांड संख्या ~ 76/2024 में आधा दर्जन से ज्यादा सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है । अज्ञात आरोपियों की खोज बिन में पुलिस लग गई हैं।  कहलगांव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वन अर्जुन प्रसाद गुप्ता ने घटना की पुष्टि की है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button