रिक्त पड़े पदों पर बहाली सहित अन्य मांगों को लेकर अराजपत्रित कर्मचारियों ने दिया धरना
पटना। अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ एवं बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के निर्णय के बाद पटना जिला के अराजपत्रित कर्मचारियों ने गर्दनीबाग में अपने मांगों के समर्थन में एक दिवसीय धरना दिया। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष नीलम कुमारी ने की।
जिला मंत्री बिपिन बिहारी राय ने बताया की पुरानी पेंशन बहाली, आउटसोर्सिंग ठेकाकर्मियों के रेगुलराइजेशन, राज्य में खाली पड़े लाखों पदों को भरने एवं 18 माह का बकाया महंगाई भत्ता का भुगतान करने सहित 16 सूत्री मांगों को लेकर आज पूरे देश में जिला मुख्यालयों में सरकारी कर्मचारी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी के अंतर्गत पटना जिला के कर्मचारियों द्वारा भी धरना का आयोजन किया गया। 16 सूत्री मांग पत्र जिला पदाधिकारी पटना के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौंपा जा रहा है।
धरना को महासंघ के महामंत्री सुवेश सिंह, सहायक महामंत्री बिपिन बिहारी राय, बालकृष्ण मेहता, संयुक्त मंत्री अमित मिश्रा, जिला संघ के पदाधिकारी मोहम्मद आसिफ, मुकेश पांडे, दिनेश कुमार, शिक्षा अनुसूची व कर्मचारी संघ के महामंत्री रामकिशोर प्रसाद सिन्हा, कृषि समन्वयक संघ के महामंत्री राजेश कुमार इत्यादि ने संबोधित किया।
संघ के नेताओं ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि राज्य में लाखों पद रिक्त पड़े हुए हैं। नियमित भर्ती नहीं हो पा रही है। सरकारी भर्ती के नाम पर ठेका संविदा पर बहाल की जा रही की। निजीकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है। 18 माह का बकाया महंगाई भत्ता का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है। बड़े-बड़े उद्योगपतियों को बेलआउट पैकेज दिया जा रहा है, वहीं कर्मचारियों को दिए जा रहे सुविधाओं में कटौती की जा रही है। आए दिन महंगाई कमर तोड़ रही है,परंतु सरकार द्वारा महंगाई भत्ता पर अभी तक कोई निर्णय नहीं लेना निंदनीय है। कर्मचारी नेताओं ने बताया कि अगले चरण में प्रखंड से लेकर जिला तक प्रत्येक सरकारी कार्यालयों में जागरूकता संपर्क अभियान चलाकर राज्य स्तरीय आंदोलन की तैयारी की जाएगी।