सांसद अजय मंडल ने भागलपुर से मिर्जाचौकी तक एडीएम भागलपुर के साथ एनएच अस्सी का किया निरीक्षण …. एनएच 80 भागलपुर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार सिंह जांच के डर से भागे ….
सांसद अजय मंडल ने भागलपुर से मिर्जाचौकी तक एडीएम भागलपुर के साथ एनएच अस्सी का किया निरीक्षण ….
एनएच 80 भागलपुर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता जांच के डर से भागे ….
भागलपुर
भागलपुर के सांसद अजय मंडल ने मंगलवार को भागलपुर के एडीएम के साथ भागलपुर से मिर्जाचौकी के बीच एनएच 80 का निरीक्षण किया । क्षेत्र के लोगों से लगातार मिल रही शिकायतों को लेकर सांसद अजय मंडल ने भागलपुर के जिला पदाधिकारी सुब्रत सेन के पास अपनी नाराजगी प्रकट की थी और कहा था की एन एच के बदहाल स्थिति के कारण सड़क मार्ग से भागलपुर लोगों का आना जाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन सा हो गया है । लोग झारखंड के ललमटिया सनहौला होते हुए भागलपुर पहुंच रहे हैं । सबसे में काफी परेशानी का सामनाझेलना ज्यादा परेशानी गंभीर मरीजों को लेकर हो रही है । कई रेफर मरीज भागलपुर पहुंचने से पहले ही दम तोड दे रहे हैं । रेफर मरीज केवल भागलपुर जिले से ही नहीं निकटवर्ती झारखंड राज्य के गोड्डा जिला और साहिबगंज जिले से भी भागलपुर मायागंज अस्पताल आते हैं । गर्भवती महिलाओं को भी सड़क मार्ग से आनेपड़ रहा है । सांसद की शिकायत पर जिला पदाधिकारी भागलपुर को एनएच के अधिकारियों ने जिला पदाधिकारी भागलपुर को बताया था कि भागलपुर से मिर्जाचौकी के बीच एनएच 80 पर युद्ध स्तर पर एनएच का काम हो रहा है । सांसद ने इसे सरासर झूठ का पुलिंदा बताते हुवे जिला पदाधिकारी को खुद या अपने प्रतिनिधि भेज कर एन एच के अधिकारियों के संग कार्य प्रगति की जांच करने को कहा था साथ ही यह भी कहा था कि जांच के दौरान वह खुद साथ साथ रहेंगे । मंगलवार को जब जांच शुरू हुई तब भागलपुर के जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के प्रतिनिधि के रूप में भागलपुर के एडीएम और सांसद अजय मंडल तो तय समय पर जांच शुरू कर दिया । परंतु कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार सिंह जिला पदाधिकारी को झूठी जानकारी देने और बात में पकड़े जाने के डर से वन विभाग के साथ बैठक में भाग लेने की बात कह कर जांच से भाग खड़े हुए । सांसद ने बताया के जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता को कहा था की वन विभाग की बैठक को वह एनएच के अन्य अधिकारियों के साथ संभाल लेंगे और उन्होंने कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार सिंह को सांसद के साथ एनएच के कार्य प्रगति जाकर स्थल पर दिखाने को कहा था । इधर जांच के क्रम में कहलगांव पीरपैंती के बीच में अनादिपुर गांव के पास केवल एक जगह थोड़े बहुत काम किए जाने की प्रगति दिखी । इसके अलावा भागलपुर से मिर्जाचौकी के बीच कहीं भी एनएच अस्सी की कोई भी कार्य प्रगति नहीं दिखी । सड़क पर ना तो संवेदक का कोई आदमी मिला नाही एनएच के कोई बड़े से छोटा अधिकारी । इस संबंध में जब एन एच के कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार सिंह से संपर्क किया गया और उनसे उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो उन्होंने कोई भी जवाब देने से इनकार कर दिया । सांसद के साथ एनएच के निरीक्षण में जिला मुखिया संघ के कार्यकारी अध्यक्ष झुंपा सिंह , गोड्डा जिला के जिलापर्षद अरुण कुमार , बीजेपी पीरपैंती दक्षिणी मंडल के अध्यक्ष मिठू पांडे , सचिन पांडे के साथ कई अन्य लोग भी थे ।


झेलना ज्यादा परेशानी गंभीर मरीजों को लेकर हो रही है । कई रेफर मरीज भागलपुर पहुंचने से पहले ही दम तोड दे रहे हैं । रेफर मरीज केवल भागलपुर जिले से ही नहीं निकटवर्ती झारखंड राज्य के गोड्डा जिला और साहिबगंज जिले से भी भागलपुर मायागंज अस्पताल आते हैं । गर्भवती महिलाओं को भी सड़क मार्ग से आनेपड़ रहा है । सांसद की शिकायत पर जिला पदाधिकारी भागलपुर को एनएच के अधिकारियों ने जिला पदाधिकारी भागलपुर को बताया था कि भागलपुर से मिर्जाचौकी के बीच एनएच 80 पर युद्ध स्तर पर एनएच का काम हो रहा है । सांसद ने इसे सरासर झूठ का पुलिंदा बताते हुवे जिला पदाधिकारी को खुद या अपने प्रतिनिधि भेज कर एन एच के अधिकारियों के संग कार्य प्रगति की जांच करने को कहा था साथ ही यह भी कहा था कि जांच के दौरान वह खुद साथ साथ रहेंगे । मंगलवार को जब जांच शुरू हुई तब भागलपुर के जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के प्रतिनिधि के रूप में भागलपुर के एडीएम और सांसद अजय मंडल तो तय समय पर जांच शुरू कर दिया । परंतु कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार सिंह जिला पदाधिकारी को झूठी जानकारी देने और बात में पकड़े जाने के डर से वन विभाग के साथ बैठक में भाग लेने की बात कह कर जांच से भाग खड़े हुए । सांसद ने बताया के जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता को कहा था की वन विभाग की बैठक को वह एनएच के अन्य अधिकारियों के साथ संभाल लेंगे और उन्होंने कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार सिंह को सांसद के साथ एनएच के कार्य प्रगति जाकर स्थल पर दिखाने को कहा था । इधर जांच के क्रम में कहलगांव पीरपैंती के बीच में अनादिपुर गांव के पास केवल एक जगह थोड़े बहुत काम किए जाने की प्रगति दिखी । इसके अलावा भागलपुर से मिर्जाचौकी के बीच कहीं भी एनएच अस्सी की कोई भी कार्य प्रगति नहीं दिखी । सड़क पर ना तो संवेदक का कोई आदमी मिला नाही एनएच के कोई बड़े से छोटा अधिकारी । इस संबंध में जब एन एच के कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार सिंह से संपर्क किया गया और उनसे उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो उन्होंने कोई भी जवाब देने से इनकार कर दिया । सांसद के साथ एनएच के निरीक्षण में जिला मुखिया संघ के कार्यकारी अध्यक्ष झुंपा सिंह , गोड्डा जिला के जिलापर्षद अरुण कुमार , बीजेपी पीरपैंती दक्षिणी मंडल के अध्यक्ष मिठू पांडे , सचिन पांडे के साथ कई अन्य लोग भी थे ।



