पटना। बनिया समाज को अपमानित करने के विरोध में वैश्य समाज, पटना द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का आयकर चौराहा पर पुतला दहन किया। इससे पूर्व एमएलए फ्लैट से आक्रोश मार्च में शामिल सैकड़ों नेता एवं कार्यकर्ता ‘बनिया समाज को अपमानित करना बंद करो, ‘राबड़ी देवी शर्म करो, जातीय उन्माद फैलाना बंद करो, बनिया समाज से माफी मांगो, आदि नारेबाजी करते हुए आयकर गोलम्बर पहुॅंच कर पुतला दहन किया।
आक्रोश मार्च का नेतृत्व विधायक संजीव चौरसिया, पवन जायसवाल, कार्यक्रम संयोजक संजय गुप्ता, पूर्व विधान पार्षद लाल बाबू प्रसाद, जगन्नाथ गुप्ता, नितिन अभिषेक, सुषमा साहू, नरेश साव, प्रियम्बदा केशरी ने किया । इसमें वार्ड पार्षद सतीश गुप्ता, डॉ. अजय प्रकाश, राम बाबू गुप्ता, अजीत लाली, विट्टू सोनी, पंकज केशरी, अजय गुप्ता, दिलीप गुप्ता,अतुल लोहानी ,रहीस गुप्ता, शैलेश महाजन, जयप्रकाश, टिंकू गुप्ता आदि शामिल रहे । उल्लेखनीय है कि राबड़ी देवी जी ने अपने बयान में कहा था कि तेल, पानी मिलाना बनिया का काम है।