तेजस राजधानी एक्सप्रेस के भागलपुर, जमालपुर ठहराव पर सम्राट ने प्रधानमंत्री का जताया आभार

पटना। बिहार भाजपा के अध्यक्ष और विधान पार्षद सम्राट चौधरी ने अगरतला -आनंद विहार तेजस राजधानी एक्सप्रेस को जमालपुर और भागलपुर में ठहराव किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए आभार जताया है।
श्री चौधरी ने कहा कि स्थानीय लोगों की इस मांग को रेलवे द्वारा पूरा किए जाने से बिहार के मुंगेर और भागलपुर जिले के अलावा कई अन्य जिलों को भी इससे लाभ होगा। उन्होंने कहा कि अब स्थानीय लोगों को दिल्ली जाने के लिए न केवल कम समय लगेगा बल्कि लोग सुविधायुक्त यात्रा भी कर सकेंगे।
उन्होंने इसके लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को भी साधुवाद और बधाई देते हुए कहा कि भाजपा की सरकार में भारतीय रेल ने कई कीर्तिमान स्थापित किए है।
उन्होंने कहा कि तेजस राजधानी एक्सप्रेस के भागलपुर, जमालपुर ठहराव से यहां के व्यवसाई भी सीधे कई इलाकों से जुड़ जायेंगे जिससे सांस्कृतिक और व्यवसायिक लाभ भी मिल सकेगा।