मुंगेर में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच चली गोली में एक की मौत
दूसरे पक्ष के सूरज यादव को भी लगी गोली
लालमोहन महाराज, मुंगेर
मुंगेर जिले के सफियासराय थाना क्षेत्र के सिंधिया स्थित जानी बहियार में उस समय अफरा तफरी मच गई जब दो पक्षों के बीच ताबड़तोड़ गोलियां चलने लगी । अपने खेतों की सिंचाई कर वापस घर लौट रहे सिंघिया,जानीपुर निवासी 36 वर्षीय मोहन प्रसाद यादव के पुत्र पंकज यादव पर सिंघिया ,इंग्लिश निवासी स्वर्गीय संंतु यादव के पुत्र सूरज यादव अपने सहयोगियों के साथ ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर मौत की नींद सुला दी। हालांकि मरते मरते पंकज यादव ने भी सूरज यादव पर गोलियां चलाई। जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया और उसको चिकित्सक ने सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही सिंधिया पहुंचे एसडीपीओ राजेश कुमार के निर्देशानुसार सफियासराय ओपी अध्यक्ष नीरज कुमार ठाकुर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मुंगेर भेज दिया है । इस घटना के बाद सिंधिया गांव में उत्पन्न तनाव को देखते हुए पुलिस बल कैंप कर रही है। वही इस संबंध में मुंगेर एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि पंकज यादव और सूरज यादव के द्वारा एक कट्ठे जमीन पर अपनी अपनी दावेदारी पेश किए जाने के कारण यह घटना घटी है। दोनों का आपराधिक इतिहास रहा है। सफियासराय थाना के द्वारा विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।