बंगलवा में गृह निर्माण कार्य पर रोक लगाने का मामला मुंगेर एसडीएम के यहां पहुंचा
एसडीएम मुंगेर के यहां दर्ज कराए गए मामले पर लडैयाटाँङ थानाध्यक्ष ने की कारवाई

लालमोहन महाराज, मुंगेर
मुंगेर जिले के नक्सल प्रभावित बंगलवा में दो पक्षों के बीच चल रहे जमीनी विवाद का एक मामला प्रकाश में आया है । मुंगेर एसडीएम के यहां 125m2/23 के तहत दर्ज हुए मुकदमे में एक पक्ष के लडैयाटाँङ थाना क्षेत्र के बंगलवा निवासी 60 वर्षीय मसूदन साह ने विष्णु देव साह,मनोज साह सहित आधे दर्जन से अधिक विपक्षी गण के विरुद्ध यह आरोप लगाया है कि ये लोग दबंग,पूंजी पति व अपराधी प्रवृत्ति के लोगों से सांठ गांठ रखते हैं। कानून का पालन नहीं करते हैं। कानून के साथ मजाक करते हैं। द्वितीय पक्ष के ये लोग उनकी जमीन को हड़पने की नियत से बराबर मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हुए गाली गलौज करते रहते हैं। जबरन17 धुर जमीन में गृह निर्माण कर रहे हैं। विगत 15 अक्टूबर को द्वितीय पक्ष के सदस्य गण कुछ असामाजिक तत्वों के लोगों को जमा कर उनकी जमीन पर ईंट गिराकर नींव खोदना शुरू कर दिया और इसका जब विरोध किया गया तो द्वितीय पक्ष के लोगों ने बुरी तरह मारपीट की घटना को अंजाम दिया। हालांकि ग्रामीणों के द्वारा माहौल को शांत किया गया। घटना के तुरंत बाद संबंधित मामले की सूचना स्थानीय थाना को दी गई ।परंतु संबंधित थाने द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। प्रथम पक्ष के मसुदन साह ने द्वितीय पक्ष के सदस्यों द्वारा शांति भंग करने की आशंका जताई है । श्री साह ने 17 धुर जमीन पर किए जा रहे गृह निर्माण कार्य को रोकते हुए धारा 144 के तहत नियमित कार्यवाही शुरू करने की गुहार लगाई । वहीं दूसरी ओर लडैयाटाँङ थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने एसडीएम मुंगेर के यहां प्रथम पक्ष मसुदन साह के द्वारा दर्ज कराए गए मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए विवादित जगह पर पहुंचकर यथा स्थिति बनाए रखने को कहा है।