मुंगेर में दिवंगत पूर्व शिक्षक व शिक्षिका को दी श्रद्धांजलि
लालमोहन महाराज, मुंगेर
भारतीय मजदूर संघ कार्यालय कृष्णा पुरी में बिहार प्रदेश प्रारंभिक शिक्षक संघ के सदस्यों के द्वारा पूर्व शिक्षक सह खेल पदाधिकारी प्रमोद कुमार यादव एवं मध्य विद्यालय संदलपुर की शिक्षिका सुमन कुमारी के आकस्मिक निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। मौके पर शिक्षकों ने दिवंगत पूर्व शिक्षक व शिक्षिका के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।शोक सभा में उपस्थित दीपक वैश्य ने कहा कि उनके निधन से शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गई है। परेश कुमार ने कहा कि मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि मेरा मित्र मेरे बीच नहीं है। ज्ञान प्रकाश ने कहा कि पूर्व शिक्षक प्रमोद कुमार एवं शिक्षिका सुमन कुमारी का निधन बहुत ही दुखदाई है। गुरुदेव कुमार ने प्रमोद जी के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की। मनोज कुमार सिंह ने उनके साथ बिताए हुए पल को अविस्मरणीय बताया। वही विभास कुमार ने उनके हंसमुख स्वभाव पर चर्चा किया। अंत में उपस्थित सदस्यों के द्वारा दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। इस शोकसभा में नवनीत विमल, प्रवीण कुमार सिंह, मुनेश्वर यादव, ज्योति चंद्र पासवान, मसूद आलम, संजय सिंहा, रवि रंजन सिंहा, शंभू कुमार, राज किशोर पासवान सहित अन्य कई शिक्षक थे।