मुंगेर डीपीओ की मनमानी से शिक्षक को नहीं मिल पाया वेतन
लालमोहन महाराज, मुंगेर
एक ओर सरकार जहां शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए तरह-तरह की योजनाएं चला रही है ।वहीं दूसरी ओर मुंगेर की शिक्षा व्यवस्था चरमरा गई है। यहां के शिक्षकों को समय पर वेतन नहीं मिल पाता है। यहां के पदाधिकारियों की मनमानी से शिक्षकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विगत 28 जून को सरकार के निर्देशानुसार बकरीद के पूर्व शिक्षकों को वेतन का भुगतान किया जाना था लेकिन वर्तमान डीपीओ स्थापना विनय कुमार सुमन के मनमानी से शिक्षकों का वेतन लंबित है। वहीं दूसरी ओर शिक्षा विभाग के पदाधिकारी अपना-अपना वेतन निकाल लिए हैं। शिक्षकों को वेतन नहीं मिलने से उनके समक्ष विकट परिस्थिति उत्पन्न हो चुकी है। वेतन नहीं मिलने के कारण दूसरे राज्यों में पढ़ने वाले शिक्षकों के बच्चे को सही समय पर राशि नहीं मिलने से शिक्षा बाधित हो रही है । इसके अलावा शिक्षकों को उधार देने वाले राशन दुकानदार भी जरूरत का सामान देना बंद कर दिया है न । राशन दुकानदार बकाए राशि के भुगतान की मांग करते हैं । शिक्षकों ने बैंक का लोन भी ले रखा है। जिसे समय-समय पर इंस्टॉलमेंट के रूप में देना पड़ता है ।लेकिन वह भी वेतन नहीं मिलने की स्थिति में शिक्षक नियमित रूप से किश्त राशि का भुगतान नहीं कर पा रहे हैं प्रारंभिक शिक्षक संघ गोप गुट के मुंगेर जिला ध्यक्ष रंजन कुमार एवं जिला सचिव जितेंद्र कुमार सिंह ने अविलंब मुंंगेेर डीएम नवीन कुमार सिंह से अविलंब बकाया वेतन भुगतान कराने की मांग की है।